35 हजार बोरी धान को मवेशियों के लिए चारा के रूप परोसा।

35 हजार बोरी धान को मवेशियों के लिए चारा के रूप परोसा।

“महावीरगंज समिति में मवेशियों के द्वारा धान खाने का वीडियो राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम ने ट्वीट करते हुए राज्य सरकार पर साधा निशाना।”

“लिखा सरकार की बदहाली का आलम इस कदर हो चुका है कि धान खरीदी के 3 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी परिवहन नहीं हो पाया है।”

बलरामपुर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।

बलरामपुर जिले में सहकारी समितियों के द्वारा धान खरीदी की गई थी। जिला विपणन संघ से अनुबंध के अनुसार 72 घंटे में धान का उठाव होना चाहिए था परंतु तीन माह के बाद भी धान का उठाव नहीं हो पाया है। ग्राम महावीरगंज में भी 35 हजार बोरी धान खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है जिसे मवेशी खा रहे हैं। वहीं धान भी खराब हो रहा है। इस बीच राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम ने अपने ट्विटर पर महावीरगंज में मवेशियों के द्वारा धान खाने का वीडियो डालते हुए सरकार पर निशाना साधा है। राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “सरकार की बदहाली का आलम इस कदर हो चुका है कि धान खरीदी के तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी परिवहन नहीं हो पाया है। धान खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है और मवेशी बड़े मजे से खा रहे है।” राज्य सभा सांसद श्री नेताम ने यह ट्वीट करते हुए महावीर गंज समिति में मवेशियों के द्वारा धान खाते हुए का वीडियो डाला है। गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में 40 धान खरीदी केंद्र हैं। जिनके द्वारा धान की खरीदी की गई है धान की खरीदी 31 जनवरी तक की गई थी। अनुबंध के अनुसार 72 घंटे के अंदर धान का उठाव हो जाना चाहिए था लेकिन जिला विपणन अधिकारी की लापरवाही का आलम यह है कि तीन माह के बाद भी धान का उठाव नहीं हो पाया है। अधिकांश समितियों में खुले आसमान के नीचे हजारों क्विंटल धान आज भी पड़ा हुआ है। जबकि सहकारी समितियों के धान खरीदी प्रभारियों के द्वारा इस संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों को पत्राचार्य किया जा चुका है।

35 thousand bags of paddy served as fodder for cattle.

⭕ धान हो रहा है खराब: खुले आसमान के नीचे धान के रखे जाने से अधिकांश समितियों में धान रखें रखें खराब होने लगे हैं यहां तक कि 3 से 4 किलो प्रति बोरा सुख भी जा रहा है जिसे लेकर सहकारी समितियां भी चिंतित हैं।

35 thousand bags of paddy served as fodder for cattle.

⭕भाजयुमो के नेताओं ने भी साधा है सरकार पर निशाना: महावीरगंज समिति में मवेशियों के द्वारा धान खाने का वीडियो भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष श्री लड्डू कश्यप, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष श्री अनोज यादव, श्री बिट्टू पाल सहित अन्य युवा मोर्चा के अधिकारियों के द्वारा इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है।

35 thousand bags of paddy served as fodder for cattle.

⭕ आदिम जाति सेवा सहकारी कर्मचारी संघ के द्वारा 9 मार्च को उठाव के लिए डीएमओ को सौंपा था ज्ञापन।

35 thousand bags of paddy served as fodder for cattle.

जिले में 40 आदिम जाति सेवा सहकारी कर्मचारी संघ के द्वारा धान उठाव नहीं होने एवं 72 घंटे का अनुबंध को याद दिलाने के लिए डीएमओ ज्ञापन सौंपा था परंतु इसके बाद भी सहकारी समितियों से धन नहीं उठ पाया जिसका नतीजा यह है कि सहकारी समितियों में रखे रखे धान खराब होने लगे एवं मवेशी खा रहे हैं।

35 thousand bags of paddy served as fodder for cattle.

#IndiaFightsAganistCorona

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *