किसानों के हित में मोदी सरकार का बड़ा निर्णय।

किसानों के हित में मोदी सरकार का बड़ा निर्णय।

DAP की बोरी 2,400 रुपये की जगह 1,200 रुपये में मिलेगी।

होशंगाबाद से आदाब खान की रिपोर्ट।

केंद्र सरकार ने बुधवार शाम को किसानों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई। सरकार ने DAP फर्टिलाइजर पर सब्सिडी 140% बढ़ा दी है। यानि अब किसानों को प्रति बोरी 500 रुपए की जगह 1200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इससे किसानों को 2,400 रुपए प्रति बोरी की जगह 1200 रुपए कीमत चुकानी होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई हाईलेवल मीटिंग में यह फैसला लिया गया। PM ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में वृद्धि के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिलेगी। केंद्र सरकार इसके लिए सब्सिडी पर 14,775 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करेगी। इससे पहले प्रति बोरी सब्सिडी की राशि कभी भी एक बार में इतनी ज्यादा नहीं बढ़ाई गई है। मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की बढ़ती कीमतों के कारण खाद की कीमतों में वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मुहैया कराने का निर्णय लिया है।

Modi government’s decision in the interest of farmers.

DAP की प्रति बोरी पर अब 500 रूपये के स्थान पर 1,200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में वृद्धि होने पर भी किसानों को DAP की एक बोरी 2,400 रूपये की जगह 1,200 रुपये में ही मिलेगी। इस निर्णय पर सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र की ओर से विधायक श्री विजयपाल सिंह द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, श्री शिवराजसिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, श्री प्रहलाद पटेल मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन भारत सरकार का धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।

Modi government’s decision in the interest of farmers.

होशंगाबाद से आदाब खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *