दंतेवाड़ा से बड़ी खबर लोन वर्राटु अभियान फायदा उठाते हुए।

दंतेवाड़ा से बड़ी खबर लोन वर्राटु अभियान फायदा उठाते हुए।

कोरोना से भयभीत 4 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण।

बस्तर संभाग दंतेवाड़ा से अनिकेत शिवहरे की रिपोर्ट।

दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एसपी श्री अभिषेक पल्लव द्वारा नक्सलियों से लगातार अपील की जा रही है कि लोन वर्राटु अभियान का फायदा उठाकर माओवादी मुख्यधारा में आत्म समर्पण कर अच्छा जीवन यापन कर सकते हैं।

4 Maoists fearing Corona surrendered to police.

जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही सरपंच सचिव वह गांव वालों के माध्यम से गांव गांव में पंपलेट के माध्यम से माओवादियों की लिस्ट जारी की थी जिससे उनके परिजनों के माध्यम से मुख्यधारा से भटके लोग मुख्यधारा में जुड़कर आत्म समर्पण करें।

4 Maoists fearing Corona surrendered to police.

जिसका फायदा पुलिस प्रशासन को लगातार मिल रहा है कोरोना महामारी के चलते नक्सली संगठनों में कई नक्सली दलों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। जिसके भय के कारण नक्सली संगठन में दरार आ गई है।

4 Maoists fearing Corona surrendered to police.

जिसका परिणाम है कि आज नक्सली कोरोना संक्रमण के भय पुलिस के समक्ष आकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं इसी के तहत आज 4 माओवादियों ने बोदरली कैंप मालेवाही थाना में एसपी श्री अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया जिनका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें तीन माओवादी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन्हें पुलिस प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

4 Maoists fearing Corona surrendered to police.

लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक जिले में 95 इनामी माओवादियों सहित कुल 359 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

4 Maoists fearing Corona surrendered to police.

बस्तर संभाग दंतेवाड़ा से अनिकेत शिवहरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *