कोरोना वायरस से बचाव के लिए जन जागरूकता रथ किया रवाना।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जन जागरूकता रथ किया रवाना।

निवाड़ी से रफत जाफरी की रिपोर्ट।

निवाड़ी जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संकरण की रोकथाम एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर फैली भ्रांतियों के चलते “बहुजन हितकारी शिक्षा प्रसार समिति” एवं “एकता परिषद” द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान रथ का शुभारंभ किया गया।

Public awareness chariot set off to prevent corona virus.

अभियान का शुभारंभ कलेक्टर श्री आशीष भार्गव, सांसद श्री वीरेंद्र कुमार सहित विधायक श्री अनिल जैन ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता अभियान रथ को रवाना किया।

Public awareness chariot set off to prevent corona virus.

जन जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर फैली भ्रांतियां एवं कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को समझाइश के साथ साथ वायरस से बचाव एवं उपचार को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करना है।

Public awareness chariot set off to prevent corona virus.

यहां यह बात बता देना ज़रूरी है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर आम नागरिकों में तरह तरह की अफवाहों से वैक्सीन को लेकर समाज विरोधी तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं जिससे लोगों में भय का वातावरण बन रहा है।

Public awareness chariot set off to prevent corona virus.

निवाड़ी से रफत जाफरी की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *