पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बांटे मास्क और सेनेटाइजर।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बांटे मास्क और सेनेटाइजर।

लोगों से गाईडलाइन का पालन करने निवेदन किया।

टिमरनी से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।

टिमरनी। दूरदर्शी और आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न राजीव गाँधी के बलिदान दिवस 21 मई को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी की पुण्यतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए उनके विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए युवक कांग्रेस के बेनर तले दिनांक 21 मई को युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल के मार्गदर्शन और सहयोग से युवा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सीएमओ डॉ.एमके चौरे, डॉ.केसरी प्रसाद और डॉ.सातनकर की उपस्थिति में लाकडाउन की गाईडलाइन अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए आम जनमानस को मास्क, सेनेटाइजर बांटे और कोरोना की चैन तोड़ने में सहयोग की अपील की गई।

People requested to follow the guideline.

नगर के वार्डों में भी जरूरतमंदों को कोरोना काल में मास्क और सेनेटाइजर प्रदान करते हुए सभी से घर में ही रहने का निवेदन किया और सर्दी, जुखाम, बुखार में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देने पर प्राथमिक उपचार और जल्दी से जल्दी डाक्टर से परामर्श लेने का आग्रह किया। कोरोना महामारी के संक्रमण दौर में आम जन की सेवा कर इस दिवस को मनाने का निर्णय युवक काँग्रेस हरदा द्वारा लिया गया था। जिसके चलते काँग्रेस परिवार के अन्य साथियों ने जरूरतमंद लोगों की मदद से सहयोग किया। इस दौरान युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल, संजय पवार, अमित पाटिल, अतुल टांक, नाथ महाराज, निखिल घुरे सहित अन्य कार्यकर्त्ताओं ने सेवा कर पुण्य आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

टिमरनी से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *