विधायक राकेश गिरी सहित जन प्रतिनिधियों के द्वारा वितरित की गई राशन किट।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।
टीकमगढ़ में कोरोना काल में विधायक श्री राकेश गिरी के द्वारा जरूरतमंदों की लगातार मदद की जा रही है। जहां विधायक श्री राकेश गिरी के निर्देशन पर राशन किट का निर्माण किया जा रहा है।आज विधायक श्री राकेश गिरी सहित जनप्रतिनिधियों ने राशन के निर्माण का निरीक्षण किया एवं शहर में जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की।
विधायक श्री राकेश गिरी ने बताया कि शहर में ऐसे लोग जिनमें वृद्ध, असहाय, विकलांग, दिव्यांग, जरूरतमंद लोग जिनका लॉकडाउन से व्यापार नहीं चल पा रहा है उनके लिए मेरे एवं मेरे जनप्रतिनिधि श्री लुइस चौधरी, श्री प्रत्येन्द्र सिगई, श्री रोहित वेशकिया, श्री राजकुमार सोनी के द्वारा राशन किट का निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
शहर में 3000 किटों का वितरण किया जाएगा। आज जनप्रतिनिधियों के द्वारा जरूरतमंदों को किट वितरित की गई।विधायक श्री राकेश गिरी ने बताया कि 7 हजार 5-5 किलो के आटे के पैकेट बनाए जा रहे हैं। जिनका इन किटों के बाद शहर में जरूरतमंद लोगों को वितरित किये जायँगे।
बता दें कि विधायक ए राकेश गिरी के द्वारा इस कोरोना काल में लगातार अच्छी से अच्छी सुविधा के लिए प्रयास किया जा रहा है। विधायक श्री राकेश गिरी का कहना है कि मैं जनता का सेवक हूं जिसके लिए मैं हर संभव उनकी मदद करने के लिए खड़ा हूं।
इस मौके पर श्री लुइस चौधरी, श्री प्रत्येन्द्र सिघंई, श्री रोहित वेसाकिया, श्री राजकुमार सोनी, श्री राजेश, श्री दिनेश यादव, श्री राजेंद्र यादव और श्री राजू सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट