बैतूल वन विभाग ने जब्त की बेशकीमती सागौन।

बैतूल वन विभाग ने जब्त की बेशकीमती सागौन।

वन विभाग भैंसदेही की बड़ी कार्यवाही।

दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट

दामजीपुरा। भैंसदेही तहसील क्षेत्र के ग्राम जामू में वन विभाग ने छापामार कार्रवाई कर 50000 हजार रुपये कीमत की बेशकीमती अवैध सागौन की लकड़ी पकड़ी है। लकड़ी चोर द्वारा सागौन की अवैध लकड़ी को अपने घर सहित बाड़े में संग्रहण करके रखा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी भैंसदेही सामान्य श्री अमित सिलधरिया एवं सीसीएफ उड़नदस्ते की संयुक्त कार्यवाही कर छापा मारा गया।

Forest Department seized prized teak.

बैतूल सीसीएफ के निर्देशानुसार श्री अमित सीलधरिया के द्वारा वन विभाग की समस्त टीम उड़नदस्ता दल के साथ मौके पर सागौन की लकड़ी जप्त की जबकि शिकायत मिलने पर वन अमले ने गुरुवार की दोपहर 2 से 4 बजे तक इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Forest Department seized prized teak.

मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र भैंसदेही के अंतर्गत जामु गांव सर्कलि पलस्या में आने वाले ग्राम जामू में पीरू उर्फ बिसराम के विरूद्घ सागौन की अवैध लकड़ी के संग्रहण की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने छापा मारा। इस छापामार कार्रवाई में पिरू के घर पर वन विभाग की टीम को 62 नग सागौन की चिरान एवं सिल्ली लगभग 1.055 घन मीटर सहित अन्य लकड़ी अवैध रूप से रखी हुई मिली। इस लकड़ी की कीमत 50000 रुपये आंकी गई है।

Forest Department seized prized teak.

पता चला है कि लंबे समय से इस ग्राम जामू में लकड़ी का यह अवैध कारोबार किया जा रहा था। रेंजर श्री अमित सीलधरिया के निर्देशन में डिप्टी रेंजर श्री पीडी सुनारिया, श्री पंकज साहू, श्री मनोज वास्तव, श्री अरुण तिवारी, श्री बलदेव घिडोडे, श्री श्याम बहादुर बघेल, श्री अजुन वरकड़े, श्री विनोद रघुवंशी, श्री कमल कमरे और उड़नदस्ता दल प्रभारी सहित अन्य वन अमले ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। रेंजर श्री अमित सिलधरिया ने बताया कि लकड़ी को जब्त कर आरोपित पिरु के विरूद्घ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Forest Department seized prized teak.

दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *