अप्रिय घटना को दावत देती ये विशालकाय लटकती हुई चट्टानें।
बरेली से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट।
बाड़ी नगर से 3 किलो मीटर दूर नागिन मोड़ पर निर्माणाधीन फोरलेन को पहाड़ तोड़कर बायपास पर सीधा रोड़ ठेकेदार व्दारा बनाया जा रहा है। प्रकृति की देन पहाड़ को बम व्लास्टिंग के व्दारा तोड़ कर सड़क बनायी जा रही है। लगभग 60 फिट की ऊंचाई वाले पर विशालकाय चट्टानें लटकती हुई दिखाई दे रही हैं।
कभी भी किसी समय ये चट्टान ब्लास्ट की धमस या भारी भरकम निकल रहे वाहनों की धमस से भरभरा कर किसी भी वाहन, किसी भी व्यक्ति को चकनाचूर कर सकती हैं। पत्रकारो ने इसे अपने केमरे में कैद कर जब जवावदेह ठेकेदार को फोन पर बात करना चाही तो फोन पर बात नहीं की गयी।
क्या वन विभाग की अनुमति से इस पहाड़ को तोड़ने के लिये ब्लास्ट किया गया। वन विभाग से किस दायरे में ब्लास्ट की अनुमति ली गई है।
ठेकेदार व्दारा रोड पर आने जाने वाले वाहनों को रोकने के लिये चेतावनी पटल पर क्यों नहीं लिखी गयी। इस स्थान पर बैरियर क्यों नहीं लगाया गया है। लटकती हुई चट्टान एवं पत्थरो को क्यों नहीं हटाया गया। कभी भी किसी समय कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। यदि समय के पहले व्यवस्था एवं रोक थाम नहीं की गयी तो।
बरेली से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट।