सुनीता अमिताभ जैन भाजपा महिला मोर्चा की पहल रंग लाई।

सुनीता अमिताभ जैन भाजपा महिला मोर्चा की पहल रंग लाई।

प्रेरित होकर गरीबों की सहायता के लिये जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी आए मैदान में।

टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।

टीकमगढ़। कोविड नामक बीमारी के कारण रोजमर्रा के धंधे बंद होने से नगर के कई घरों में चूल्हे ठंडे होने की नोबत न आ जाये इसे देखते हुए श्रीमती जैन ने गरीबों, असहायों की मदद के लिये सेवा ही संगठन 2 के तहत प्रतिदिन 50 परिवारों को खाद्यान्न वितरण का लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें घर घर जाकर राशन मुहैया करवाया।

Sunita Amitabh Jain brought the initiative of BJP Mahila Morcha.

कहा गरीबों की थाली को सजाना हमारा परम धर्म है। इस सराहनीय पहल की चर्चा नगर के गली कूचों में चल ही रही थी कि जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने इसे अपने कंधो पर लेकर गरीबों के चूल्हे और थाली को खाली नहीं रहने देने का दृढ़ संकल्प लिया। जिससे गरीबों के चेहरे खिल उठे और इस पहल पर चार चाँद भी लग गए। श्रीमती जैन के इस कार्य की भाजपा के आला पदाधिकारीयों ने जमकर तारीफ की है। जिस पर सुनीता जैन ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुश्री माया नारोलिया सहित वरिष्ठजन के मार्गदर्शन एवं पार्टी का प्रदेश नेतृत्व ही मेरी सफलता की कुंजी है। इस मुश्किल वक़्त में नगरवासियों का जितना भी सहयोग हो सकेगा वह करेंगी।

Sunita Amitabh Jain brought the initiative of BJP Mahila Morcha.

टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *