गुनौर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही जरूरतमंदों की सहायता।
गुनौर से जीतेन्द्र रजक की रिपोर्ट।
एसडीओपी पियूष मिश्रा, थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह बघेल व उनके स्टॉफ द्वारा घर घर पहुंचकर दी जा रही राशन सामग्री।
पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना की नेक पहल।
पूरा देश इस वक्त कोरोना संक्रमण की मार को झेल रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले एक माह से भी अधिक समय से जनता कर्फ्यू लगा हुआ है। इस दौरान लोग अपने अपने घरों में कैद हैं।
सबसे ज्यादा परेशान दिहाड़ी वर्ग है। जो रोज कमाकर ही घर परिवार का भरण पोषण करते हैं। काम, दुकानदारी न होने से उनके सामने दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिये पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत ऐसे व्यक्तियों और परिवारों को चिन्हित करके उन्हें हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
इसी तारतम्य में गुनौर पुलिस द्वारा भी पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशों का पालन करते हुए नगर परिषद गुनौर के छिगम्मा भटवा में ऐसे व्यक्तियों और परिवारों को चिन्हित करके उनकी सूची बनाई जाकर उनके घर पहुंचकर खाद्य राशन सामग्री प्रदान की जा रही है।
शनिवार को गुन्नौर एसडीओपी श्री पीयूष मिश्रा और थाना प्रभारी श्री अवधेश प्रताप सिंह बघेल के नेतृत्व में एएसआई श्री रमाकांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक श्री राघव पांडे, आरक्षक श्री अशोक सिंह, श्री बृजेश घोषी के द्वारा राशन सामग्री वितरण की गई।
गुनौर से जीतेन्द्र रजक की रिपोर्ट।