कन्हर नदी एनीकट का गेट है लॉक।
जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे आवाजाही।
पुलिस प्रशासन भी बेपरवाह हो सकती है दूर्घटना।
छत्तीसगढ़ बलरामपुर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ सहित बलरामपुर रामानुजगंज जिले में कोरोना संक्रमण महामारी तेजी से फैल रही है। जिसके नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने संपूर्ण जिले में लॉकडाउन लागू किया है।
इसी बीच जिले की अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र रामानुजगंज जोकि झारखंड से सटा हुआ है। यहां दूसरे राज्यों से अनावश्यक आने जाने वाले लोगों को रोकने कन्हर पुल के चेकपोस्ट पर पुलिस प्रशासन तैनात है। एनीकट के रास्ते से अब भी धड़ल्ले से लोगों की आवाजाही चालू है। प्रशासन की तरफ से एनीकट के गेट पर ताला लगा दिया गया है। इसके बावजूद रेलिंग पार करके संकरे किनारे से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए मौके पर कोई भी पुलिस कर्मचारी तैनात नहीं दिखाई दिए।
छत्तीसगढ़ बलरामपुर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।