वैक्सीन सिर्फ़ वैक्सीन ही नहीं बल्कि बुजुर्गों के लिए वरदान से कम नहीं।
वैक्सीन लगाने के बाद 85 वर्षीय, 60 वर्षीय बुजुर्गों की कई साल पुरानी बीमारी खत्म।
बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।
पाटी क्षेत्र में एक तरफ जहां वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह के भ्रम सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक बुजुर्ग महिला और एक व्यक्ति का दावा है कि वैक्सीन लगाने के बाद उनकी कई वर्षों पुरानी बीमारी हाथ, पैर और कमर दर्द पूरी तरह खत्म हो गया।
नगर के राम मंदिर निवासी 60 वर्षीय कांतिलाल उर्फ भुरीया वर्मा को 15 मार्च को पहला और 26 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के बाद हाथ पैर और कमर दर्द की बीमारी पूरी तरह से खत्म हो गई। पिछले दो साल से डॉक्टरो से इलाज कराया लेकिन कोई रिजल्ट नहीं आया था।
इसी तरह नगर के झंडा चौक निवासी 85 वर्षीय हीरा बाई भावसार भी इसी बीमारी से पिछले 8 साल से ग्रसित थी। इन्होंने भी अस्पताल और डॉक्टरों से इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नही हुआ। 23 मार्च को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाने के 10 दिन बाद पिछले 8 साल से जिस बीमारी से पीड़ित थे वो पूरी तरह खत्म हो गई। इन्हें दूसरा डोज अब लगेगा।
85 वर्षीय हीराबाई का दावा है कि कोरोना का टीका लगाने से कोरोना से तो बचेंगे साथ ही कई साल पुरानी बीमारियां भी ख़त्म हो रही हैं।
85 बुजुर्ग हीराबाई और 60 वर्षीय कांतिलाल का कहना है कि पिछले कई सालों से अस्पतालों और डॉक्टरों से इलाज कराया लेकिन उनकी परेशानी बढ़ती जा रही थी। हालात इतने खराब थे कि उनको रात में नींद नहीं आती थी। वैक्सीन के डोज लगाने के बाद उनको आराम मिलने लग गया और अब उसकी बीमारी पूरी तरह खत्म हो गई।
दोनों का दावा है कि वैक्सीनेशन की वजह से यह संभव हुआ और अब उन्हें कोई भी तकलीफ नहीं। वह कहते हैं कि यह वैक्सीनेशन की वजह से ही हुआ क्योंकि उन्होंने अपना पुराना इलाज पूरी तरह बंद कर रखा था। साथ ही जो लोग वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं इन्होंने दावा किया की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोग अपनी बारी आने पर अवश्य लगाए।
बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।