मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने टिमरनी में भी लोगों से वेब कास्ट से की चर्चा।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने टिमरनी में भी लोगों से वेब कास्ट से की चर्चा।

टिमरनी से निलेश गौर की रिपोर्ट।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने नर्मदापुरम संभाग के विकासखंड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्रईसिस मेनेजमेंट ग्रुप को संबोधित किया।

The CM of MP also discussed with people from web cast in Timarni.

जिसका प्रॉजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण स्थानीय रेनबसेरा हाल टिमरनी में दिखाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा नर्मदापुरम संभाग में कोरोना कार्यक्रम की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद आपदा प्रबंधन समूह सदस्यों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने तीसरी लहर के प्रभाव को कम से कम करने के प्रयासों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सदस्यों के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना भी की।मुख्यमंत्री के सम्बोधन के पूर्व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम के चौरे ने विकासखण्ड में कोरोना केसेस की स्थिति की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। कोविड केयर सेन्टर और फीवर क्लिनिक की जानकारी भी साझा की गई। सदस्यों ने भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान क्राइसिस समिति के सदस्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम डूडी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री विनीत गीते, श्री अरुण कुमार तिवारी, श्री सुनील दुबे, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री सुभाष जायसवाल, श्री आशुतोष सिंहल, श्री देवेंद्र भारद्वाज, श्री ओम सोलकी, श्री मुकेश शाण्डिल्य, श्री दीपक यादव सदस्य सहित एसडीएम सुश्री रीता डेहरिया, एसडीएओपी श्री आर के गहलोद, बीएमओ डॉ एमके चौरे, सीएमओ श्री राहुल शर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी और समिति सदस्य मोजूद रहे।

The CM of MP also discussed with people from web cast in Timarni.

टिमरनी से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *