घर से गायब हुई महिला का जंगल में मिला शव।
सूरजपुर से अजीत कश्यप की रिपोर्ट।
प्रतापपुर। सूरजपुर मामला है जिला सूरजपुर के ग्राम धुमाडाड़ का मृतिका का नाम सुबासो कोराम उम्र 32 वर्ष पति चंदरसाय। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका 30अप्रैल को घर से गायब हो गई थी लेकिन 3 दिन बाद वापस घर आती है और फिर 4 मई को 3:00 बजे दिन में घर से बिना बताए गायब हो जाती है और 6 मई को मृतिका के पति चंदरसाय द्वारा चौकी रेवटी में गुमशुदगी की शिकायत की जाती है।
10 दिन बीत जाने के बाद गांव के एक व्यक्ति को जंगल में शव मिलता है। वह इसकी जानकारी गांव में देता है। जानकारी मिलते ही गांव वाले ने इसकी सूचना रेवटी पुलिस को देते हैं। 16 मई को पुलिस एवं मृतिका के परिजन मौके पर जंगल में शव के पास पहुंचे तो शव पूरी तरह सड़ चुका था जिसकी वजह से तत्काल शव की पहचान नहीं हो पाई एवं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर पंचनामा कर शव को दफना दिया।
मृतिका के मायके के परिजनों द्वारा फिर से आवेदन देकर पुलिस के साथ जंगल में पहुंच जांच की तो मृतिका की साड़ी मिलती है और भी कुछ ऐसे पहचान मिले जिससे मृतिका की पहचान की पुष्टि हुई पुलिस मर्ग कायम कर ली है। 23 मई को शव को वापस निकालकर कर परिजनों को सुपुर्द किया जाता है और परिजनों द्वारा फिर से शव को वापस दफना दिया जाता है। वहीं मृतका के पिता और भाइयों का कहना है कि मृतिका का पति चंदर साय ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। चंदरसाय ने आए दिनों लड़ाई झगड़ा करते रहता था। धमकी भी देता था एक बार लड़ाई झगड़े का मामले चौकी में जा चुका है। पुलिस की मानें तो फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है। आने के बाद कार्यवाही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी तक किसी प्रकार का मुकदमा दायर नहीं हुआ है।नायब तहसीलदार श्री ऋतुराज सिंह से पत्रकारों ने जब कार्यवाही की बात की तो उनका कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है।
सूरजपुर से अजीत कश्यप की रिपोर्ट।