बीस महीने के सफलतम कार्यकाल के बाद राजेश साहू को मिली सिविल थाना की कमान।
टिमरनी से निलेश राठौर की रिपोर्ट।
टिमरनी थाना प्रभारी श्री राजेश साहू के सिविल लाइन थाना प्रभारी के पद पर ट्रांसफर हुआ। उनके टिमरनी थाना से विदाई पर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के श्री नीलेश राठौर, श्री उत्तम गिरी, समाजसेवी श्री अनिल किरार, व्यापारी संग़ठन के श्री लवकुश अग्रवाल, श्री अतुल कुशवाहा ने थाना पहुंच कर श्री राजेश साहू का टिमरनी नगर में सफलतम 20 महीनों के कार्यकाल बीतने पर बधाई देते हुए पुष्पमाला पहनकर विदाई दी।
सभी साथियों ने श्री राजेश साहू के उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि श्री राजेश साहू ने अपने कार्यकाल में कई बड़े मामले जल्द ही पकड़ लिये। जिसमे पांच लाख सुपारी मर्डर केस, डीजल पेट्रोल पम्पो पर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ब्लाइंड मर्डर केस हो, बड़े जुए का केस सहित कई अन्य मामले बड़े ही आसान तरीके से सुलझाकर आरोपियों को जेल की हवालात के पीछे पहुंचाया है। चूंकि अब श्री राजेश साहू हरदा जिला मुख्यालय में सिविल लाइंस थाने की कमान संभालेंगे। ऐसे में टिमरनी नगर में उनके मिलने जुलने वाले लोगों में खुशी भी है और उनके टिमरनी से जाने का मलाल भी है। कुशल मैनेजमेंट और मिलनसार व्यवहार की वजह से अपनी पहचान लोगों के दिलों में छोड़ने वाले थाना प्रभारी श्री राजेश साहू को सिविल लाइंस थाना की कमान मिलने पर उन्हें उनके शुभचिंतक लगातार फोन पर उन्हें बधाइयां देते रहे।
टिमरनी से निलेश राठौर की रिपोर्ट।