पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड मामले में सपा ने की सीबीआई जाँच की मांग।

पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड मामले में सपा ने की सीबीआई जाँच की मांग।

आईटी सेल में कार्यरत पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड प्रकरण की जांच की मांग को लेकर एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने एसीएम चतुर्थ अमृता सिंह को सौंपा ज्ञापन।

केस दर्ज करने में की गई देरी परिवार के सुरक्षा और आर्थिक मदद की मांग।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी में आईटी सेल में कार्यरत पार्थ श्रीवास्तव का सुसाइड मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सपा द्वारा सीबीआई जाँच की मांग की गई है।

Samajwadi Party demands CBI probe in Partha Srivastava suicide case.

एमएलसी श्री आशुतोष सिन्हा ने एसीएम चतुर्थ सुश्री अमृता सिंह को ज्ञापन देते हुए सीएम आईटी सेल में कार्यरत पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड प्रकरण की जांच की मांग उठाई है।

Samajwadi Party demands CBI probe in Partha Srivastava suicide case.

दरअसल हम आपको बता दें कि एमएलसी श्री आशुतोष सिन्हा का कहा है कि बीते दिनों सीएम आईटी सेल में कार्यरत पार्थ श्रीवास्तव ने सुसाइड कर लिया था लेकिन इस प्रकरण में कोई जांच नहीं की गई और ना ही ए रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सुसाइड के 3 से 4 दिन के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई एमएलसी श्री आशुतोष सिन्हा का कहना है कि ऐसा होना इस बात को बताता है कि सुसाइड के पीछे कोई बड़ा कारण रहा होगा।

Samajwadi Party demands CBI probe in Partha Srivastava suicide case.

जब सीएम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं है तो क्या कहा जा सकता है। जिलाधिकारी से मांग करते हुए एमएलसी श्री आशुतोष सिन्हा ने कहा कि इस प्रकरण में जांच कमेटी बैठाई जाए और जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण किया जाए। कायस्थ महासभा द्वारा भी मांग की गई है कि पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड प्रकरण की जांच जल्द से जल्द की जाए। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित हो।

Samajwadi Party demands CBI probe in Partha Srivastava suicide case.

कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव ने कहा कि सीएम के आईटी सेल में कार्यरत कर्मचारी सुरक्षित नहीं है ये बहुत दु:खद बात है। वहीं इस पूरे मामले में जानबूझ कर देर की जा रही है। हम मांग करते हैं कि उच्चस्तरीय जांच कराया जाए और जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो।

Samajwadi Party demands CBI probe in Partha Srivastava suicide case.

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *