नगर पंचायत का दर्जा देकर जनता को किया अनाथ।
सिराली नगर में नहीं मालूम किसी को कौन है जिम्मेदार।
सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।
सिराली को कुछ दिनों पहले नगर पंचायत का दर्जा मिला था पर नगर पंचायत के दर्जे जैसा कोई कार्य प्रतीत नहीं हो रहा है बल्कि लोगों का मानना है कि पहले हमें कोई काम होता था तो हमे मालूम होता था सचिव, सरपंच से मिलकर समाधान हो जाएगा।
अब मालूम ही नहीं है कि किसके पास जाया जाए। सचिव, सरपंच बोलते हैं कि सीएमओ के पास जाओ और कभी कभार अगर कोई सीएमओ से किसी प्रकार सम्पर्क कर भी लेता है तो वह कहते हैं सचिव से मिलो।
ऐसे में सिराली नगर की जनता खुद को नगर पंचायत में अनाथ होने जैसा महसूस कर रही है। हमारे ऊपर किसका हाथ है हम अपनी परेशानी किसे बताए समझ नहीं आता हैl सिराली क्षेत्र में नगरवासी परेशान हो रहे हैं। व्याप्त गंदगी से ज्ञात हो कि बीते 15 दिनों से कन्या शाला गांधी चौक चौराहा के पास गंदगी फैली हुई है। नालियों का पानी इकट्ठा होकर चौराहे से गुजर रहा है। जिसके कारण नगरवासियों को दिक्कतों का सामना झेलना पड़ रहा है।
शासन के निर्देशानुसार इस कोरोना काल में साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं l ज़िम्मेदार अधिकरी भी अपना ध्यान इस ओर देना नहीं चाहते हैं इससे आम जनता काफी परेशान है। बीते कुछ दिनों पूर्व भी खबर प्रकाशित की गई थी तब अधिकारियों में अफ्रा तफरी मची हुई थी और आश्वासन देते हुए यह कह दिया था कि इस समस्या का हल बहुत ही जल्द कर दिया जाएगा लेकिन 15 दिन होने पर आए हैं और फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ ऐसे में क्षेत्रवासी अपनी समस्याएं किसे को बताएं l
जब इस विषय की जानकारी सिराली तहसीलदार महोदय से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जोकि नगर परिषद के प्रशासक भी हैं उनके संज्ञान में आ जाने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ और हमारे द्वारा आज फिर से उन्हें इस समस्या से अवगत कराना चाहा लेकिन तहसीलदार महोदय के द्वारा मीडिया कर्मियों का कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा है l
क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी:
मीडिया कर्मियों द्वारा इस विषय में सिराली ग्राम पंचायत के सचिव श्री हेमंत राजपूत से बात की गई तो उनका कहना यह पड़ा कि साफ़ सफाई कल कर दी जाएगी। सचिव महोदय द्वारा इस समस्या का आश्वासन 15 दिनों से दिया जा रहा है लेकिन अभी तक समस्या कोई निराकरण नहीं हुआ।
डॉ.राम कुमार शर्मा जिला पंचायत सीईओ हरदा l
सिराली के नगर परिषद बनने के कारण वेतन भुगतान में दिक्कत आ रही थी इस संबंध में भोपाल से अधिकारियों से बात करके वहां से पोर्टल चालू करवा दिया गया है इस समस्या का जल्दी निराकरण हो जाएगा।
सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।