नेहरू युवा केन्द्र द्वारा वैक्सीनेशन एवं आयुष्मान कार्ड हेतु ग्राम नजरपुरा में किया गया सर्वेक्षण।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा वैक्सीनेशन एवं आयुष्मान कार्ड हेतु ग्राम नजरपुरा में किया गया सर्वेक्षण।

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

नेहरू युवा केन्द्र हरदा द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी के नेतृत्व में कोरोना वालेंटियर्स द्वारा ग्राम नजरपुरा में कोरोना वैक्सीनशन एवं आयुष्मान कार्ड हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

Survey by NYK for vaccination and Ayushman card.

कोरोना वैक्सीनशन एवं आयुष्मान कार्ड हेतु ग्रामीणों का सर्वेक्षण का कार्य भी किया गया।

Survey by NYK for vaccination and Ayushman card.

ग्रामीणों की वैक्सीनेशन में होने वाली समस्याओं का निराकरण भी किया गया।

Survey by NYK for vaccination and Ayushman card.

इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र हरदा के स्वयंसेवकों की अलग अलग टीम बनाकर ग्राम का सर्वेक्षण किया गया।

Survey by NYK for vaccination and Ayushman card.

टीम के साथ में ग्राम सरपंच श्री शशिकांत किरार वर्मा, सुश्री अनिता पाण्डेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र क्रमांक 3, श्री भगतराम दायमा सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन, सुश्री नेहा शर्मा, कोरोना स्वयंसेवक श्री दीपांशु राठौर, श्री मयंक शर्मा, सुश्री आरती भिलाला, सुश्री कल्पना भिलाला, सुश्री हेमलता मंडराई, श्री पुरुषोत्तम झिंझोरे, शे निखिल चंद्रवंशी, श्री ऋषभ गीते, श्री अमन राठौर, श्री आकाश भिलाला, श्री पंकज पटवारे, श्री सत्यम गौर आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

Survey by NYK for vaccination and Ayushman card.

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *