वार्ड पार्षद अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की लगातार देखभाल करें: नपाध्यक्ष।

वार्ड पार्षद अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की लगातार देखभाल करें: नपाध्यक्ष।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड के पार्षद अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था का प्रतिदिन निरीक्षण करें। नगर के प्रत्येक वार्ड की सफाई के लिए 1 जून 2021 से चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान। नपाध्यक्ष स्वयं करेंगे पूरे हरदा नगर का भ्रमण।

Ward councilors should constantly look after the sanitation in their respective areas

नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन द्वारा 1 जून 2021 को हरदा नगर पालिका के द्वारा एक स्वच्छता का विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर के प्रत्येक वार्ड में जाकर स्वयं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। हरदा नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अपना कार्य ईमानदारी से कर रहे हैं या नहीं इसलिए नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी सफाई दारोगाओं को आवश्यक निर्देश देकर उन्हें अपने कार्य की रिपोर्ट और प्रतिदिन कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है ताकि सफाई व्यवस्था की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।

Ward councilors should constantly look after the sanitation in their respective areas

नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नगर पालिका हरदा में 35 वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के ऊपर काम कर रहे उनके सफाई दरोगाओं की बैठक लेकर उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन उनके द्वारा अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा।

Ward councilors should constantly look after the sanitation in their respective areas

प्रत्येक सफाई कर्मचारी पर नजर रखी जाएगी। उनके कार्य पर नजर रखी जाएगी और प्रतिदिन की रिपोर्ट अध्यक्ष नगर पालिका के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन द्वारा बताया गया कि आज हरदा नगर के नूरी मस्जिद के पास के क्षेत्र की नाली निकाली गई। श्रीराम होटल के सामने स्थित बगिया होटल क्षेत्र की नालियां निकाली गई।

Ward councilors should constantly look after the sanitation in their respective areas

इमलीपुरा वार्ड क्रमांक 21 की नालियां निकाली गई। वार्ड क्रमांक 24 सरदार मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 25 की नालियां निकाली गई। वार्ड क्रमांक 6 , 7, 10, 3, 4, 5 सहित रेलवे स्टेशन क्षेत्र, बस स्टैंड क्षेत्र एवं घंटाघर स्थित संपूर्ण बाजार क्षेत्र में सड़कों की सफाई कराई गई।

Ward councilors should constantly look after the sanitation in their respective areas

नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन द्वारा प्रत्येक वार्ड में नियुक्त सफाई दरोगा के नंबर जारी किए गए हैं। हरदा नगर के प्रत्येक वार्ड के नागरिक उनके वार्ड की सफाई सड़कों की सफाई एवं नाली नाले इत्यादि सभी प्रकार के सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सफाई व्यवस्था का ध्यान दें।

Ward councilors should constantly look after the sanitation in their respective areas

उनके वार्ड में कोई सफाई कामगार अपने कार्य में लापरवाही करता है। नाली नहीं निकालता है। कचरे का ढेर लगा है या वार्ड में कचरा गाड़ी नहीं आ रही है। किसी भी प्रकार की कोई सफाई से संबंधित समस्या है तो सूची के अनुसार अपने वार्ड के सफाई दरोगा से उसके फोन नंबर पर संपर्क करें।

Ward councilors should constantly look after the sanitation in their respective areas

वार्ड के सफाई दरोगा एवं उनके फ़ोन नंबर।

  1. अफ़ज़ल शेख 8319228362 वार्ड 17,18,26,27
  2. राकेश कंडारे 8109369775 वार्ड 1,09,11,12,16
  3. आज़ाद शेख 9907162161 वार्ड 21, 22, 23, 29, 30, 35
  4. सुनील बग्गन 7974946273 वार्ड 02, 03, 04, 06, 08, 31
  5. शहज़ाद शेख 7999662613 वार्ड 20, 21, 22, 23, 24, 25
  6. लक्ष्मीनारायण 6262354310 वार्ड 05,12,13,14,15, 21
  7. राजेश कंडारे 9754297247 वार्ड 32, 33
  8. विनीत गोदरे 9340156796 वार्ड 18,19, 20
  9. बरकत शेख 9009804074 वार्ड 28, 34
  10. राहुल सारवान 8889796671 वार्ड 01, 05, 06, 07, 08, 09,10,13, 31

यदि हरदा नगर पालिका क्षेत्र में नियुक्त नहीं सुनता है तो उसकी शिकायत मुख्य सफाई दरोगा संदीप कलोसिया 9977951523, को करें। शिकायत इस नंबर पर व्हाट्सएप 9753476333 करें। यदि इसके बाद भी आपकी शिकायत का निराकरण नहीं होता है तो आप नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन 9826226333 नगर पालिका हरदा को शिकायत कर सकते हैं।

Ward councilors should constantly look after the sanitation in their respective areas

हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा नगर के प्रत्येक नागरिक से अपने नगर को सुरक्षित और स्वच्छ साफ सुथरा रखने के लिए विनम्र अपील की है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन द्वारा कहा गया कि हरदा नगर को स्वच्छ बनाने के लिए हरदा नगर पालिका को अपना सहयोग करें।

Ward councilors should constantly look after the sanitation in their respective areas

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *