आदर्श कमल ग्राम में गौशाला का लेआउट डाला गया और ट्यूबवेल का उत्खनन हुआ।
टिमरनी से निलेश गौर की रिपोर्ट।
टिमरनी। रहटगांव तहसील के ग्राम बरूड़घाट जिसे कि आदर्श कमल ग्राम के नाम से पहचान मिल रही है। यहां गोचर भूमि पर विगत दिनों कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा गौशाला निर्माण शैड हेतु भूमि पूजन किया गया था।
दूसरे दिन ही स्थित शासकीय चरनोई की भूमि खसरा नंबर 62 रकबा 4.325 में से 2.023 हेक्टेयर का सीमांकन कर मौके पर सरपंच, सचिव ग्राम पंचायत कपासी को बतलाया गया तथा रकबा 2.023 हेक्टेयर की सीमाओं पर खूंटियां लगाकर चिन्हित किया गया। भूमि को ग्राम पंचायत के आधिपत्य में दिया गया। इस भूमि पर आरईएस विभाग से सहायक यंत्री सुनील शुक्ला, सब इंजीनियर सीवी सोनी द्वारा लेआउट डाला गया। साथ ही भूमि पर जल व्यवस्था हेतु पीएचई विभाग द्वारा ट्यूबवेल लगवाया जा रहा है। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम डूडी, समाजसेवी श्री रामकिशोर डूडी, श्री पप्पू धनगर, कपासी सरपंच प्रतिनिधि श्री गयाप्रसाद छापरे द्वारा पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान पीएचई विभाग से ईई श्री पवार, एसडीओ श्री एपी शर्मा सहित ग्रामवासी एवं सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
टिमरनी से निलेश गौर की रिपोर्ट।