गंदगी को लेकर क्षेत्रीय जनता ने नगर आयुक्त दिया पत्र सुनवाई नहीं।
प्राचीन शिव मंदिर के कुआं में जमा गंदगी से लोग हो रहे हैं परेशान।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भोजुबीर स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने प्राचीन शिव मन्दिर के प्रांगण में जो कुआं है वह काफी वर्षो से गंदा पड़ा है। जिसके कारण आसपास के लोगों को मन्दिर में पूजा करने के आने के दौरान काफी समस्याएं होती हैं। जिससे क्षेत्रीय लोग काफी परेशान हैं जिसको देखते हुए शनिवार को दर्जनों क्षेत्रीय लोगों ने भोजुबीर स्थित शिव मन्दिर में प्राचीन कुआं पर विरोध करते हुए मीडिया से बताया की कई बार नगर आयुक्त से कुआं सफाई सहित सुंदरीकरण के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन उस पर सफाई एवं सुंदरीकरण के लिये आश्वासन देकर इस मामले को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जांच दे दिया गया। यहां पर शिव मन्दिर में गंदगी से भरा कुआं को देखने के लिये कुछ समय पूर्व विभागीय अधिकारी कुआं पर आये फिर वापस चले गए लेकिन आजतक कुआं साफ नहीं हुआ है।
क्षेत्रीय लोगों ने य़ह भी बताया की यहां पर जो प्राचीन कुआं और शिव मन्दिर है। लोग शादी विवाह, तेरही, दसवां, शिवरात्रि पूजा सहित सरस्वती पूजा इत्यादि त्योहारों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं पूजा करने आती हैं तो यहां पर पानी की काफी समस्या होती है। जिससे यहां पर पूजा करने आने वाली महिलाओ को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है।विरोध करने में हीरा यादव पूर्व पार्षद वार्ड नम्बर 15 सिकरौल, श्री राहुल यादव, श्री राहुल विश्वकर्मा, श्री लकी यादव, श्री भगानु यादव सहित दर्जनों क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।