छोटे भाई की याद को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए किया वृक्षारोपण।
भैसदेही दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट।
भैंसदेही में मुलताई विधायक श्री सुखदेव पांसे, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री तिरुपति एरुलु एवं युवा नेता श्री हितेश निरापुरे द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान के तहत आज भैंसदेही में सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष श्री रानू ठाकुर ने अपने छोटे भाई स्वर्गीय प्रवीण चिंटू ठाकुर की याद में नीम के पौधे का रोपण किया साथ ही पौधे की देखभाल की शपथ ली।
वृक्षारोपण के समय प्रमुख रूप से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री रामू टेकाम, मुलताई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोरसिंह परिहार,बीयुवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्री राहुल छत्रपाल, सेवादल ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री चंद्रभान बढ़ोदे, श्री संदीप पंडोले, श्री सागर पाटिल आदि मौजूद थे।
यह अभियान निरंतर आगे बढ़ते जा रहा है। एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान से जुड़कर हरित सैनिक बनने एवं रोपण हेतु ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे नि:शुल्क प्राप्त करने के लिए इस मुहिम के प्लांटेशन पार्टनर माय पर्सनल माली के श्री हितेश निरापुरे से उनके मोबाईल नम्बर 7999572090 पर संपर्क कर सकते हैं।
भैसदेही दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट।