बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हुए नगर के लोग।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। नगर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित होने से लोग परेशान हैं। नगर में बिजली बार बार आती जाती रहती है। जिसके कारण उपभोक्ता परेशान रहे हैं। क्षेत्र में भी बिजली की आंख मिचौनी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। विद्युत वितरण विभाग का जनरल मेंटनेंस पूरे साल भर में कई बार चलता है। इसके बावजदू नगर की बिजली व्यवस्था में ज्यादा सुधार नहीं है। नगरीय क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बार बार गड़बड़ा रही है। जिसे लेकर लोग खासे परेशान हैं। नगर में प्रतिदिन बार बार बिजली का आना जाना लगा रहता है। क्षेत्र में बिजली व्यवस्था कुछ महिनों से ठीक रही, लेकिन फिर व्यवस्था चरमराने लगी है। वितरण लाइन ट्रांसफार्मरों में खराबी आने के कारण बार बार बिगड़ रही है फिर भी विभाग द्वारा कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। हालांकि इसके बावजूद क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के आने जाने की समस्या को लेकर परेशानी बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से बार-बार लाइट गुल हो रही है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
नगर में कब बिजली आएगी और कब कटेगी इसका कोई समय सारणी नहीं है। ऐसे में अनियमित विद्युत आपूर्ति ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। हालांकि यह स्थिती क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। कभी ग्रीड से बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है तो कभी आपूर्ति लाइन में फाल्ट होने के कारण। लोग क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था से परेशान हैं।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।