बुरहानपुर में अवैध तरीके से चली 45 पेड़ों पर कुल्हाड़ी।

बुरहानपुर में अवैध तरीके से चली 45 पेड़ों पर कुल्हाड़ी।

SDM बडोले मौके पर पहुंचे उद्योगपति पर लगा कटाने का आरोप।

बुरहानपुर से सोहैल ख़ान की रिपोर्ट।

बुरहानपुर जिले में टास्क फोर्स में लिए गए निर्णय के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा एवं वनमंडलाधिकारी श्री गौरव चौधरी के संयुक्त कुशल मार्गदर्शन में वन मण्डल बुरहानपुर में नावरा परिक्षेत्र अंतर्गत घाघरला के जंगलो में कंपार्टमेंट 278 में पुलिस एवं वन विभाग के बल का संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभ्यास संपन्न हुआ। जिसमें हैदरपुर गांव से घाघरला तक फ़्लैग मार्च निकाला गया।

45 trees illegally axed in Burhanpur.

इसके साथ ही जंगल में कैसेे अतिक्रमणकारियों से मुठभेड़ की स्थिति में बचाव करते हुए अतिक्रमण बेदखल करना है इस पर भी प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत घाघरला के ग्रामीणों से चर्चा की गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया और कुछ का मौके पर समाधान भी किया गया।

45 trees illegally axed in Burhanpur.

इस बार भी गत वर्ष की तरह अतिक्रमणकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा उनको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए रणनीति जिला स्तर पर तैयार की जा रही है। जो लोग बाहर से आकर बुरहानपुर में अतिक्रमण करते हैं या जो बुरहानपुर के निवासी भी जंगलों में अवैध कटाई और अतिक्रमण का प्रयास करते हैं उन पर भी गंभीर कार्यवाही राजस्व विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। यह प्रशिक्षण एवं कार्यवाही वनमंडलाधिकारी बुरहानपुर श्री गौरव चौधरी, अपर कलेक्टर बुरहानपुर श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिवान के निर्देशन मे पूरी हुई।

45 trees illegally axed in Burhanpur.

बुरहानपुर से सोहेल खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *