कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया मगरधा का दौरा।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने मगरधा पहुँचकर मोदी सरकार 2.0 के दो वर्ष पूर्ण होने पर सेवा बस्ती में मास्क वितरण कर आमजनों को जागरूक किया। सडक योजना में स्वीकृत लगभग 45 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। किसानों की मांग पर सड़क को मंत्री श्री कमल पटेल ने तत्काल स्वीकृति दिलाई है। जाते समय मंत्री श्री कमल पटेल ने राशन दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया ओर हितग्राहियों से चर्चा की और मसनगांव के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार, थाना प्रभारी, सरपंच, सचिव भाजपा नेता श्री दिलीप गौर, श्री रमेश पटेल, श्री राधेश्याम पटेल, डॉ वर्मा, श्री नीरज माहेश्वरी, श्री संजय राजपूत, श्री रंजीत राजपूत, श्री शंभूदयाल गौर, श्री शैतानसिंह राजपूत, श्री मुरलीधर शिंदे सहित किसान एवं नागरिक उपस्थित रहे।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।