नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा वार्ड क्रमांक 35 वीर सावरकर वार्ड स्थित स्वराज भवन एवं ग्राम की सड़कों का निरीक्षण किया।

नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा वार्ड क्रमांक 35 वीर सावरकर वार्ड स्थित स्वराज भवन एवं ग्राम की सड़कों का निरीक्षण किया।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा ग्राम उड़ा में उपस्थित नागरिकगणों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी बुधवार के दिन वार्ड में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा।

Inspected the roads of Swaraj Bhawan in ward number 35

कोविड-19 कोरोना की वैक्सीन इसी स्वराज भवन में लगाई जाएगी जिसके लिए हरदा नगर पालिका द्वारा लाइट, पंखे इत्यादि की सुविधा की जावेगी। वार्ड के सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी से वैक्सीनेशन का कार्य अवश्य कराएं।

Inspected the roads of Swaraj Bhawan in ward number 35

गांव के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन लगाना अनिवार्य होगा ताकि कोरोना की इस गंभीर बीमारी से बीमारी के संक्रमण से लड़ा जा सके।

Inspected the roads of Swaraj Bhawan in ward number 35

वार्ड में निरीक्षण के दौरान हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा वार्ड की नालियों का भी निरीक्षण किया गया। नालियों की सफाई को लेकर वार्डवासियों से आग्रह किया कि वह अपने घर से निकलने वाला कचरा वाहन में डालें और नाली की साफ सफाई के लिए नगर पालिका सफाई दरोगा से कहा कि नियमित रूप से वार्ड की सफाई होना चाहिए।

Inspected the roads of Swaraj Bhawan in ward number 35

नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा वार्ड क्रमांक 35 वीर सावरकर वार्ड स्थित सड़कों का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें वार्डवासियों की मांग पर कालू बाबा पहुंच मार्ग से उल्टे हाथ पर मेन रोड तक कच्ची सड़क पर पानी भरा जाने के कारण हो रही असुविधा के लिए नपा अध्यक्ष से पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की गई।

Inspected the roads of Swaraj Bhawan in ward number 35

त्वरित कार्यवाही करते हुए हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा कहा गया कि सभी वार्डवासी अपने वार्ड पार्षद की निगरानी में उपस्थित रहकर हरदा नगर पालिका कर्मचारियों के साथ यहां चूने की लाइन डलवा लें। नगर पालिका जल्द ही भर्ती का काम शुरू करेगी ताकि आपका आवागमन प्रभावित ना हो।

Inspected the roads of Swaraj Bhawan in ward number 35

कार्य की स्वीकृति होने के पश्चात पक्की सड़क का निर्माण कार्य करा दिया जाएगा।हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन के वार्ड निरीक्षण के दौरान वार्ड की पार्षद श्रीमती यशोदाबाई गोविंद गीते, श्री शेखर रघुवंशी, श्री इमरतलाल पटेल, श्री कोमल पटेल, श्री किशोर दुगाया सहित वार्ड के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Inspected the roads of Swaraj Bhawan in ward number 35

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *