वन मंत्री श्री विजय शाह ने आंधी, तूफान एवं वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा दिए निर्देश।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस भी रहीं साथ में।
बुरहानपुर से सोहेल खान की रिपोर्ट।
बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नसीराबाद एवं आसपास के क्षेत्रों में बुरहानपुर जिले के दौरे पर आए वन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री कुँवर विजय शाह के साथ पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने तेज आंधी, तूफान एवं वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा खेतों में जाकर बर्बाद हुई केला फसल एवं गांवों में हुए नुकसान और क्षतिग्रस्त हुए मकानों का जायजा लिया।
इस दौरान नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, कलेक्टर श्री प्रवीणसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे। वन मंत्री श्री कुंवर विजय शाह एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने उच्चाधिकारियों से चर्चा कर प्रभावित क्षेत्रों के खेतों में फसलों एवं गांवों में हुए नुकसान का आंकलन करने को कहा और प्रभावितों को आश्वासन दिया कि पूरी तरह से नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी।
प्रभारी मंत्री वन मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह आज जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। उन्होंने पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ जिले में आई तेज हवाओं के साथ वर्षा के असर से फसलों की हुई क्षति का मैदानी स्तर पर जायजा लेने के उद्देश्य से ग्राम नसीराबाद में केला फसल को पहुंचे नुकसान की वस्तु स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने खेतों में जाकर केला फसल को हुए नुकसान को सूक्ष्मता से देखा एवं निर्देशित किया कि ऐसे किसान भाई जिनकी फसल को नुकसान पहुंचा हैं उन्हें नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाए।
ग्राम नसीराबाद में वन मंत्री डॉ.विजय शाह एवं श्रीमती अर्चना चिटनिस ने तेज हवाओं के परिणाम स्वरूप क्षतिग्रस्त हुए मकानों का भी अवलोकन किया एवं उचित कार्यवाही कर हितग्राही को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कैबिनेट की बैठक में केले की फसल पर मुआवजा दिए जाने के संबंध में 6 (4) में संशोधन प्रस्ताव पास किया गया था। इसमें आरबीसी में केले की फसल का नुकसान होेने पर राहत राशि प्रति हेक्टेयर के मान से न देकर प्रत्येक पेड़ के हिसाब से देने के लिए प्रावधान किया गया है। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिले में अंघड़ एवं तेज, हवा, आंधी एवं तूफान की वजह से केले के फलदार पौधों का अधिक नुकसान हुआ है। इसका शीघ्रता-शीघ्र ठीक तरीके से सर्वे होकर मुआवजा राशि तत्काल दी जाए। अंधड़ आने की वजह से कुछ पौधे तो पूर्ण रूप से टूटकर जमीन पर गिर जाते है लेकिन कुछ पौधे जड़ों के टूट जाने के बावजूद भी 100 प्रतिशत क्षतिग्रस्त होकर खड़े रहते हैं। अतः सर्वे करने वाली टीम को स्पष्ट निर्देश दिया जाए कि ऐसे पौधों को भी क्षतिग्रस्त माना जाए, इस प्रकार का सर्वे करने पर ही हम किसान के साथ न्याय कर पाएंगे। उन्होंने शीघ्रता-शीघ्र सर्वे दल गठित कर सर्वे करवाकर पीडि़तों को मुआवजा राशि वितरित करने हेतु कार्यवाही किए जाने की बात कही।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि तीन दिन में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानीकि विभाग के संयुक्त दल द्वारा सर्वे कार्य किया जायेगा तथा नियमानुसार दावा-आपत्ति लेकर प्रकरण तैयार कर शीघ्र ही शासन को प्रेषित किए जायेंगे।
बुरहानपुर से सोहेल खान की रिपोर्ट।