थाना परिसर जावर में व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ कोविड गाइड लाइन के संबंध में बैठक संपन्न।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। थाना परिसर जावर में तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी श्री मदन इवने द्वारा अति आवश्यक बैठक व्यापारियों और जावर नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ संपन्न हुई।
बैठक में सभी व्यापारियों को तहसीलदार ए रत्नेश श्रीवास्तव ने कोरोना की गाइड लाइन के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि सभी व्यापारी सावधानीपूर्वक अपना व्यवसाय करें। दुकानों के बाहर नो मास्क नो सर्विस के पोस्टर बैनर लगाएं। मास्क का उपयोग हमेशा करें और आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाने का बोलें तभी सम्मान दें। दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से सभी व्यापारी कराएं और दुकानों के बाहर गोली ही बनवाएं और ग्राहकों को गोलों में ही रहने को कहें।
बैठक में थाना प्रभारी श्री मदन इवने ने कहा कि किसानों के द्वारा उपार्जन पर बेचे गेहूं का पैसा निकालने के लिए बैंकों में किसान आ रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों से कहा कि आप सभी किसान भाइयों को सावधानी बरतने की बात कहें और असामाजिक तत्व से बचकर रहें। बैठक में सभी व्यापारियों टी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव दिए वहीं सभी व्यापारियों ने कहा कि हमको नेता कोरोना गाइड लाईन का पालन करेंगे और ग्राहकों से भी करवाएंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से श्री बाबूलाल पटेल, शहर काजी श्री अजीजुर रहमान, श्री कल्याण सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र केशव, श्री जय सिंह ठाकुर, श्री संजय अजमेरा, श्री शिवम् सोनी, श्री दयाराम परिहार, श्री वीरेंद्रसिंह ठाकुर, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री विजेंद्रसिंह ठाकुर, श्री मनोज वैध, श्री मदन विश्वकर्मा, श्री गुलाब सिंह, श्री धीरज सिंह, श्री गोपाल कृष्ण अजमेरा, श्री पंकज अजमेरा, श्री राकेश अजमेरा, श्री उमेश अजमेरा, श्री अभिषेक जैन आदि जनप्रतिनिधियों सहित व्यापारी पत्रकार गण मौजूद थे।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।