हरदा नगर में सफ़ाई अभियान युद्ध स्तर पर संचालित हो रहा है।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा नगर पालिका द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। नगर की सफाई देखते ही बनती है।
नगर पालिका स्वच्छता के कार्य में प्रतिदिन प्रयासरत है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा स्वयं प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया जा रहा है।
स्वच्छता व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए प्रत्येक सफाई दरोगा को हिदायत दी गई है कि वह उस वार्ड के पार्षद से संपर्क कर वार्डवासियों की मांग पर उनके अनुसार ही सफाई करें।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा कहा गया कि जिससे स्वच्छता व्यवस्था को लेकर हरदा नगर की जनता वार्ड में निवासरत नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
हरदा नगर पालिका द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मियों की एक टीम बनाकर विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई का कार्य कराया जा रहा है।
हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा कहा गया कि नगर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को हरदा नगर की जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इसमें नगर के जागरूक लोग हरदा नगर पालिका द्वारा जारी किए गए सफाई दरोगा से संपर्क कर अपने नगर की सफाई करा रहे हैं। जहां उन्हें आवश्यक लगता है कि यहां सफाई में किसी प्रकार का विलंब हुआ है तो वह खुद अपने नगर की स्वच्छता व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका के सफाई दरोगा एवं स्वच्छता कर्मचारियों से अपने नगर को सुंदर बनाने में हरदा नगर पालिका का सहयोग कर रहे हैं।
ऐसे सभी लोगों का हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अपने हरदा नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में हरदा नगर का प्रत्येक नागरिक अपनी नगर पालिका को अपना सहयोग प्रदान करें। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा नगर की जनता से आग्रह किया है कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में एकत्रित करके रखें। हरदा नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा वाहन में ही डालें।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।