फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ने स्ट्रीट फूड वेंडरों को मास्क, साबुन, सैनिटाइजर का किया वितरण।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से जुड़े सैकड़ों स्ट्रीट फूड वेंडरों को रोडवेज चौकी प्रभारी रिजवान बेग ने मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, पानी, ब्रेड, जैम बांटकर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का आग्रह किया गया।
अपना और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सावधानीपूर्वक वेंडिंग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि किसी प्रकार की सहायता के लिए जिला वाराणसी पुलिस प्रशासन सदैव आपकी सेवा के लिए उपलब्ध है।
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने वाराणसी पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में जिस प्रकार रोडवेज चौकी प्रभारी रिजवान बेग ने शासन के निर्देशों का पालन करते हुए स्ट्रीट वेंडरों की आजीविका का ध्यान रखते हुए उनका सहयोग किया।
ऐसे प्रशासनिक अमले में तैनात चौकी प्रभारी जनों का फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ह्रदय से सेल्यूट करती है।
सामग्री वितरण में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद सिंह महादेव, अजय सिंह बॉबी, मनोज जयसवाल, जय नारायण यादव, विजय यादव, कमलेश जायसवाल, नूर मोहम्मद, दीपक सोनकर, जय नारायण यादव, वकील सोनकर, दिनेश सोनकर, राजू केसरी उपस्थित थे।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।