खेतिया में जिला क्राइसिस कमेटी के निर्देशों की अवहेलना के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन।
खेतिया से जितेंन्द्र सनेर की रिपोर्ट।
बडवानी जिला क्राइसेस कमेटी के निर्णय अनुसार वर्तमान में जिले में किसी भी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है।

प्रतिबंध के बावजूद संपूर्ण जिले में भारतीय जनता पार्टी और जनता युवा मोर्चा द्वारा राजनीति आयोजन कर पूर्व मंत्री श्री बाला बच्चन का पुतला फूंका गया।

यह सरासर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री संजय निकुम, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र टाटिया, श्री राजेश नाहर, वरिष्ठ नेता श्री संतोष पटेल, श्री मोहन चौधरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री शेखर भावसार, श्री विमलेश जायसवाल, श्री सुनील पाटिल, श्री रविंद्र सोनिस, श्री अन्ना सनेर सहित कार्यकर्ताओं ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर अपना आवेदन पुलिस थाना खेतिया पर सौंपते हुए तत्काल प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग।

खेतिया से जितेंन्द्र सनेर की रिपोर्ट।