ग्राम नौसर में वैक्सीनेशन करने वाली टीम का स्वागत किया।

ग्राम नौसर में वैक्सीनेशन करने वाली टीम का स्वागत किया।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। आज दिनांक 2 जून से टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम नौसर में 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। वैक्सीन लगाने ग्राम नौसर में पहुँची स्वास्थ विभाग की टीम का विधायक प्रतिनिधि श्री सुनील दुबे के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने स्वागत किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम का ग्रामवासियों ने तिलक लगाकर, आरती उतारी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थकर्मियों को विधायक प्रतिनिधि श्री सुनील दुबे ने मास्क, फेसशील्ड, सेनेटाइजर भी भेंट किये। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ.अंजना लोधी, निधि गौर (CHO), टंटी उइके, श्रीमती कांति गुर्जर, एएनएम श्रीमती कल्पना पोहेकर, श्रीमती अमिता उइके, आशा कार्यकता सरोज नायर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता नायर, ज्योति सोलंकी, सहायिका किरण सोलंकी, सीमा नागरे, सहसचिव विनोद मांझी, ग्राम कोटवार जयनारायण सेजकर, शोभाराम नागवे थे।

Welcomed the vaccination team in village Nausar.

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री सुनील दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी स्वास्थ्यकर्मी रियल कोरोना योद्धा हैं। आप सभी ने इस महामारी के दौर में अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से पालन किया यह सच्ची मानव सेवा है। साथ ही सभी ग्रामवासियों से भी अपील की है कि सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस दौरान दीपक कलम, रामविलास दुबे, बसंत महंत, अशोक राजपूत, बृजमोहन, राकेश राठौर, छोटू अग्रवाल, संतोष भिलाला सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद थे।

Welcomed the vaccination team in village Nausar.

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *