एक कोतवाल ने खाकी वर्दी को किया रोशन।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में भी ऐसे कई चेहरे हैं जो अपने कार्यों से खाकी वर्दी को बदनाम करने से पीछे नहीं हटते तो वहीं कुछ चेहरे ऐसे हैं जो खाकी वर्दी को अपना धर्म, ईमान और कर्तव्य निष्ठा को समझते हुए ऐसा कार्य कर जाते हैं जिसके बारे लोग सोच भी नहीं सकते।
पहले के दाग लगे खाकी वर्दी को धोने का प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक मामला बहराइच से आ रहा है। जहां थाना राम गांव बहराइच के SO श्री अभय सिंह द्वारा किया गया।
उनके इस किए गए कार्य को बार-बार सेल्यूट हुआ यह कि SO श्री अभय सिंह अपने मातहतों के साथ क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। राम गांव थाना से 7-8 किलोमीटर दूर सड़क के बीचों बीच प्लास्टिक में कोई चीज लिपटा दिखाई पड़ा। पेट्रोलिंग पर निकले SO श्री अभय सिंह की गाड़ी कुछ ही मिनटों में वहां पहुंच गई। प्लास्टिक में लिपटे एक मानसिक दिव्यांग सोया हुआ था। गाड़ी से उतर कर मानसिक दिव्यांग को अपने गाड़ी में बैठाया और थाने ले आए और उसे नहलाया पास ही एक सैलून की दुकान से नाई को बुलाकर बाल दाढ़ी कटवाया।
नई चप्पल और कपड़े खरीद कर पहनने को दिया और भरपेट भोजन कराया राम गांव SO द्वारा अभय सिंह द्वारा किया गया। यह कार्य पुलिस विभाग में निश्चित ही वर्दी की तस्वीर बदल दी। इस घटना को जानने के बाद आपका भी बंद मन बार-बार सैल्यूट करने का कर रहा होगा।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।