पत्नी के चरित्र पर संदेह की वजह से युवक की कुल्हाड़ी से की हत्या।
हरदा से जुगल जाट की रिपोर्ट।
फरियादी श्री लक्ष्मीनारायण पिता शिवराम जाट उम्र 80 साल निवासी ग्राम सोनखेड़ी थाना टिमरनी ने सूचना दिया कि उसका लडका गोविंद जाट उम्र 45 साल दिनांक 26.मई 2021 को रात्री में बबूल वाले खेत मे मूंग की फसल और मोटर पंप की रखवाली हेतु सोने के लिए गया था जिसकी रात्री में किसी अज्ञात व्यक्ती ने धारदार हथियार से गाल और गले मे चोट पहुंचाकर हत्या कर दी है।
सूचना पर थाना टिमरनी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 374/21 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना प्रारम्भ की गई मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की विवेचना और अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशन, एसडीओपी टिमरनी श्री आरके गहलोत के मार्गदर्शन मे एसआईटी का गठन किया गया तथा मामले के अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु 10,000/- रुपये का इनाम उदघोषित किया गया था।
दौराने विवेचना ग्राम के लोगों से पता चला कि घटना के कुछ दिन पहले गाँव की एक महिला के साथ उसके पति ने रातभर घर से बाहर रहने की बात को लेकर मारपीट की थी। जिसके संबंध मे जानकारी जुटाते ग्राम के रामनिवास उईके पिता चंपालाल उईके निवासी ग्राम लीमोटा थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर हाल ग्राम सोनखेड़ी के संबंध मे पता चला। इस संबंध में रामनिवास उईके और उसकी पत्नी को बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ पर रामनिवास की पत्नी ने बताया कि वह करीब 05 – 06 माह पूर्व वर्धमान धागा फैक्ट्री बुधनी में काम करती थी। लॉकडाउन होने से काम बंद होने के कारण विगत दो माह से वह अपने पति रामनिवास और बच्चों को साथ ग्राम सोनखेड़ी में अपने पिता के घर आकर यहीं रहकर मेहनत मजदूरी करने लगी एवं अपने मोबाइल से विगत दो माह से वह सोनखेड़ी के निवासी गोविंद जाट से बात करने लगी थी।
घटना के 08 दिन पूर्व रात मे रामनिवास ने अपनी पत्नी को मृतक के खेत तरफ से आते देख लिया था। इस बात को लेकर उसके साथ मारपीट भी की थी। इस बात से नाराज होकर रामनिवास की पत्नि बुधनी चली गयी थी। इस संबंध मे मृतक की कॉल डिटेल मे रामनिवास की पत्नि के मोबाइल नंबर पर लगातर बातचीत होना पाया गया। जिसके संबंध में रामनिवास और उसकी पत्नि को बुलाकर पूछताछ की गयी। जिसमें रामनिवास और उसकी पत्नी ने बताया कि गोविंद से फोन पर बात करने की बात को लेकर और कुछ दिन पूर्व अपनी पत्नि के रात भर घर से बाहर रहने और गोविंद के खेत तरफ से वापस आने की बात को लेकर रामनिवास काफी गुस्से मे था। रामनिवास घटना दिनांक 26 मई 2021 को पूर्णिमा की रात्रि करीब 12.00 बजे घर से कुल्हाड़ी तंगीया लेकर गया और खेत मे सोते समय गोविंद चहरे और गले पर दो बार हमला कर उसकी हत्या कर दी।
अंधे कत्ल के खुलासे में पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्रसिंह वर्धमान के निर्देशन, एसडीओपी टीमरनी आरके गहलोद के मार्गदर्शन में गठित एसआईटी सदस्य प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रवि शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री विमलेश उईके, निरीक्षक श्रीमती ज्ञानु जायसवाल थाना प्रभारी टिमरनी, निरीक्षक श्री राजेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाइन हरदा, निरीक्षक सूबेदार श्री उमेश ठाकुर प्रभारी साइबर सेल हरदा, उप निरीक्षक श्री हीमलेन्द्र पटेल चोकी प्रभारी करताना, उप निरीक्षक श्री अविनाश पारधी चोकी प्रभारी टेमागाँव, उप निरीक्षक श्री मदन पवार, उप निरीक्षक सुश्री रेशमी पन्द्राम, सहायक उप निरीक्षक बीएम सोलंकी, उप निरीक्षक श्री राजेश रघुवंशी, उप निरीक्षक मंजू मसीह, सहायक उप निरीक्षक श्री दलपत सिंह, प्रधान आरक्षक श्री भूपेंद्र बाड़ीवा, प्रधान आरक्षक श्री अजय अजनेरिया, प्रधान आरक्षक श्री सईद खान, प्रधान आरक्षक श्री चंदनशाह उईके, प्रधान आरक्षक श्री नीलेश तिवारी, आरक्षक श्री तुषार धनगर, आरक्षक श्री कमलेश परिहार, आरक्षक श्री मनोज दोहरे, आरक्षक श्री मयंक चौहान साइबर सेल हरदा, आरक्षक श्री महेश कुसारिया, आरक्षक श्री शैलेद्र धुर्वे, आरक्षक श्री राकेश पटेल, आरक्षक श्री शैलेन्द्र राजपूत, आरक्षक श्री हेमूलाल जमरे, सैनिक श्री मांगीलाल सोनी सहित थाना स्टाफ थाना टीमरानी की विशेष भूमिका रहीं l
हरदा से जुगल जाट की रिपोर्ट।