पर्यावरण दिवस पर मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने किया “मेरा वृक्ष मेरी सन्तान” के संकल्प लेकर पौधारोपण।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट
वाराणसी। स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमन्त्री स्वतंत्र प्रभार श्री रवीन्द्र जायसवाल ने पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का भी जन्मदिन है इसलिए हर्ष दोगुना हो जाता है। उन्होंने वन विभाग से वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 1200 पौधों का विभिन्न स्थानों पर रोपण कराया।
मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाकर जीवन की रक्षा करने का उद्देश्य लेकर “मेरा वृक्ष मेरी संतान” का संकल्प लेकर प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना पड़ेगा। उन्होंने स्वयं भी सिगरा गुलाबबाग पार्क, महादेव नगर कॉलोनी, काशी इन्क्लेव पहाड़िया में स्वयं जाकर वृक्षारोपण किया। जिसमें अमरूद, सागौन, नीम, आम, आँवला आदि के पेड़ कार्यकर्ताओं में वितरित भी किये।
इस दौरान श्री सिद्धनाथ शर्मा, श्री सत्यप्रकाश, श्री मनोज कुमार सक्सेना, श्री जगदीश सिंह, श्री डीसी राय, श्री अनिल सिंह, श्री अजित सिंह, श्री नंदलाल जायसवाल, श्री सतीश गुप्ता, श्री राजेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट