यातायात पुलिस हरदा द्वारा चालानी कार्यवाही कर कुल 7500 रुपया जुर्माना वसूला गया।

यातायात पुलिस हरदा द्वारा चालानी कार्यवाही कर कुल 7500 रुपया जुर्माना वसूला गया।

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

हरदा। हरदा यातायात पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई। सभी वाहन चालकों को वाहन के आवश्यक कागजात रखने एवं यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी गई।

A total fine of Rs 7500 recovered by the Traffic Police Harda by taking challan proceedings.

05 जून 2021 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार थाना यातायात प्रभारी सुश्री सूबेदार वर्षा गौर सहित थाना स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। साथ ही आज की कार्यवाही में 20 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 7500 रूपये का समन शुल्क वसूला गया।

A total fine of Rs 7500 recovered by the Traffic Police Harda by taking challan proceedings.

जिसमें दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों सहित, तीन सवारी, मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट, बिना PUC एवं बडे वाहनों में प्रेशर हार्न एवं ओवर हाईट वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।

A total fine of Rs 7500 recovered by the Traffic Police Harda by taking challan proceedings.

शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक करने हेतु सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया। संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ एसआई श्री मोहन सिंह राजपूत, एएसआई श्री रमेश सोलंकी, श्री बसंत चौधरी, प्रधान आरक्षक श्री महेश शर्मा, श्री कपिल अग्रवाल, आरक्षक श्री तिवारी, श्री अभिषेक साध, श्री विमल, श्री उमेश एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

A total fine of Rs 7500 recovered by the Traffic Police Harda by taking challan proceedings.

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *