जर्नलिस्ट्स एंड प्रेस एम्पलाइज वेलफेयर सोसाइटी ने वृक्षारोपण कर ब्लड डोनेट किया।
बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जर्नलिस्ट्स एंड प्रेस एम्पलाइज वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बैतूल मीडिया सेंटर पर तुलसी के पौधे का रोपण किया गया।
संस्था प्रमुख के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ जनों ने रक्तदान किया। रक्तदान ऐसा महादान है जो जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। जर्नलिस्ट्स एंड प्रेस परिवार की ओर से पर्यावरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया और वृक्षारोपण किया गया। जिला अभिभाषक संघ कार्यालय में भी तुलसी के पौधे लगाए गए। रक्तदान करने वालों में संस्था प्रमुख नरेश मांडेकर एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार, मध्यप्रदेश ब्यूरो एयरसन एक्सप्रेस और प्रदेश अध्यक्ष इमरान खान के द्वारा रक्तदान किया गया। यहां तीन यूनिट ब्लड दिया गयाl स्वास्थ विभाग की टीम का नेतृत्व डॉक्टर अंकित सीते के द्वारा एवं स्टाफ के द्वारा किया गया। उन्हें भी कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया। कोविड-19 में सक्रिय भूमिका अदा करने वाले पत्रकार साथियों को संस्था की ओर कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी एवं पत्रकार साथी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ l
जिसमें मुख्य रुप से रामकिशोर पवार, मुस्ताक हुसैन रिजवी, आनंद सोनी, रमेश भाटिया, अफसर खान, आफताब खान, नईम मामू, नितिन अग्रवाल, ललित चौहान, मुकेश गायकवाड, शेख शब्बीर, नगेंद्र चंदेल, जितेन्द्र गड़वे, राजू अतुलकर, सुनील अग्रवाल एडवोकेट आदि पत्रकार उपस्थित थे। जिसमें भीम सेना के पंकज अतुलकर ने भी कार्यक्रम में संस्था प्रमुख के जन्मदिन का केक काटकर उन्हें बधाई प्रेषित की। इसमें जिले भर से पत्रकार साथी उपस्थित हुए। स्थानीय स्तर के प्रदेश लेवल के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रदेश नेतृत्व, जिला नेतृत्व, नगर नेतृत्व सभी ने अपनी अपनी भूमिका अदा की जिसे कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। संस्था आगे भी इस अभियान को निरंतर चला कर सभी विभाग के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते रहे।
बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट।