अनिल मल्हारे ने कोरोना वेक्सिन का पहला डोज लगवाया वेक्सिन लगवाने के लिए लोगों से की अपील।

अनिल मल्हारे ने कोरोना वेक्सिन का पहला डोज लगवाया वेक्सिन लगवाने के लिए लोगों से की अपील।

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

हरदा। ग्राम छिदगांव तमोली सेंटर में तिनका सामाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष और छिदगांव तमोली कराटे कोच अनिल मल्हारे ने वेक्सिन का पहला डोज लगवाया। गांव में यह भ्रम और अफवाह फैल गई है कि कोरोना का टीका लगाने के बाद आदमी बीमार हो रहा है। मौत तक हो जाती है। ऐसी अफवाह की खबरों के कारण लोग कोरोना का वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। कई गांवों में इसका विरोध भी हो रहा है। जिसके चलते लोगो के घर घर जाकर वेक्सिन लगावाने के लिए लोगों को समझाईस देकर कर प्रेरित कर रहे हैं साथ ही वेक्सिन लगाने के फायदे के बारे में बताया गया। इस प्रकार फैली भ्रांतियों को भी दूर किया जा रहा है। साथ ही मास्क बांटे गए सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाकर समझाईश दी गई।

Appeal to the people to get the vaccine installed.

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *