तेजतर्रार लेडी सिंघम संध्या सिंह ने ठेला पटरी व्यवसायियों को किया मास्क सेनेटाईज वितरण।

तेजतर्रार लेडी सिंघम संध्या सिंह ने ठेला पटरी व्यवसायियों को किया मास्क सेनेटाईज वितरण।

सचिव अभिषेक निगम की कोशिश काशी की जनता के चेहरे पर लायी मुस्कान।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

नगर निगम वाराणसी द्वारा निर्धारित 3/4 वेंडिंग जोन में सब्जी, फल पथ विक्रेताओं को चेतगंज थाना प्रभारी लेडी सिंघम संध्या सिंह ने लहुराबीर में कोविड-19 बचाव के प्रति सैकड़ों महिला पथ विक्रेताओं को जागरूक कर उनको मास्क सैनिटाइजर ग्लब्स, डेटॉल, साबुन, ब्रेड, जैम इत्यादि सामग्री वितरित करते हुए कहा कि शहर की सैकड़ों महिला पथ विक्रेताओं ने कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी ने भी अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाने के लिए रात दिन कड़ी मेहनत कर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए समयानुसार वेंडिंग कर पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है।

Secretary Abhishek Nigam’s efforts brought a smile on the faces of the people of Kashi.

थाना प्रभारी संध्या सिंह ने कहा की ऐसी मेहनत का महिला पथ विक्रेताओं का वह हृदय से सैल्यूट करती हैं और वाराणसी पुलिस प्रशासन की ओर से पूरा भरोसा दिलाती हैं कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं।

Secretary Abhishek Nigam’s efforts brought a smile on the faces of the people of Kashi.

सामग्री वितरण में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर चेतगंज सन्ध्या सिंह, एसएसआई ओम प्रकाश सिंह, कांस्टेबल राजबहादुर यादव, कांस्टेबल अर्पित कौल, लहुराबीर चौकी प्रभारी श्री प्रकाश सिंह, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसादसिंह महादेव, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम, शिवनाथ सोनकर अध्यक्ष शिवपुर, मुन्ना खान, विजय यादव, विकास यादव, श्याम सोनकर, लल्लन सोनकर, शीला, गीता आदि सैकड़ों पथ विक्रेता शामिल थे।

Secretary Abhishek Nigam’s efforts brought a smile on the faces of the people of Kashi.

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *