समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को लाभ दिलाये जाने के किये जा रहे प्रयास।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। विकासखंड-खिरकिया के ग्राम पंचायत मोरगढ़ी ग्राम में बाल संरक्षण मुद्दों पर जरूरमंद बच्चों के सर्वे के बाद चर्चा की गई।
चर्चा के द्वौरान ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति के सदस्य माया उइके, सुशीला कलमे, पंच गोविंद चावला, राम यादव उपस्थित थे। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास खिरकिया श्रीमति वंदनबाला सिंह द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमति प्रतिभा बड़कुर एवं स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित थी। जरूरतमंद बच्चों की सूची को कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई हरदा को प्रेषित किया गया है। पात्र बच्चों को योजनाओं से जोेड़ा जायेगा।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।