जावर ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में साइकिल पर सवार होकर तहसील कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी।

जावर ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में साइकिल पर सवार होकर तहसील कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी।

महंगाई को लेकर नारेबाजी कर दर्ज कराया विरोध, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।

मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन – कमल पहलवान।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कमल सिंह पहलवान के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांधी चौक पहुंचे। कांग्रेसियों ने साइकिल रैली निकाली। साइकिल रैली से नारेबाज़ी करते हुए तहसील कार्यालय पहुँचे और मोदी सरकार सहित प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया और एक लिखित ज्ञापन तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम सौंपा।

Protest lodged by raising slogans regarding inflation, memorandum submitted in the name of Governor.
Protest lodged by raising slogans regarding inflation, memorandum submitted in the name of Governor.

ज्ञापन में कहा गया कि सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल एवं अन्य सामग्रियों के लगातार दाम बढ़ रहे हैं। जिसके कारण आम जनता एवं किसानों के ऊपर सीधा भार पढ़ रहा है जिन्हें कम किया जाए।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि किसानों का ऋण माफ किया जाएगा लेकिन वह भी अभी तक माफ नहीं हुआ। किसानों को फसल बीमा अभी तक नहीं मिला है। जो कांग्रेस सरकार ने ऋण माफी चालू की थी उसे भाजपा की सरकार ने बंद कर दिया था जिसे पुनः चालू कराया जाए।किसानों का ऋण माफ किया जाए किसानों को समय पर खाद बीज नहीं मिल पा रहा है यदि बीज मिल भी रहा है तो उसके भाव आसमान छू रहे हैं। बढ़ते हुए बिजली बिलों को भी रोका जाए यदि हजार हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को उग्र आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।

Protest lodged by raising slogans regarding inflation, memorandum submitted in the name of Governor.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावर अध्यक्ष कमलसिंह पहलवान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्षद राजेंद्र कुमार भरेवा, रतनसिंह पटेल, अरविंद्र सिंह सेमली बारी, आष्टा युवा विधानसभा अध्यक्ष शैलेंद्रसिंह ठाकुर, मंडलम अध्यक्ष सफीक बाबा, विक्रम सिंह पटेल तिगरिया, डोडी मंडलम अध्यक्ष कृपालसिंह सरपंच, एनएसयूआई आष्टा विधानसभा अध्यक्ष करण भरेवा, जीवन राज द्रविड़, जाकिर हुसैन पार्षद, सेवादल अध्यक्ष धीरजसिंह, रूपसिंह ठाकुर, सेक्टर अध्यक्ष शोबल सिंह ठाकुर, राहुल मेडिकल ठाकुर, युवा राजेंद्रसिंह कुरावर, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह ठाकुर, एनएसयूआई अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ठाकुर, पप्पू भाई वेल्डिंग, अकबर भाई मंसूरी, अनीश मास्टर, योगेंद्रसिंह भाटी, पवन सिंह, युवा नेता गुलाबसिंह आटारिया, मुकेश मामा, शिव मालवीय, जाहिद मिर्जा, नदीम सिद्दीकी, आसिफ शेख, सोराज मंसूरी, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, योगेंद्रसिंह ठाकुर, कमलेश जैन, सागर खत्री, जितेन सेन, कुलदीप ठाकुर, अदनान हुसैन, राजेंद्रसिंह तगर, जितेंद्र सिंह, उपसरपंच रविंद्रसिंह टुबेल, बिजेंद्रसिंह, कुंदनसिंह पटेल, देवराज मालवीय, देव मालवीय, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष हरपाल ठाकुर, शैलेंद्रसिंह ठाकुर बावड़ी आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Protest lodged by raising slogans regarding inflation, memorandum submitted in the name of Governor.

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *