सहयोग अभियान काशी ने गरीब जरूरतमंद नाविकों को बांटा राशन किट।

सहयोग अभियान काशी ने गरीब जरूरतमंद नाविकों को बांटा राशन किट।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी में सहयोग अभियान काशी द्वारा विगत दस मई से आपदाकाल से बेहाल नाविक और जरूरतमंदों की मदद के लिये राशन किट वितरण काशी के प्रत्येक अठ्ठासी घाटो पर य़ह अभियान निरन्तर हो रहा है।

Sahyog Abhiyan Kashi distributed ration kits to poor needy sailors.

इसी क्रम में रविवार को सिंधिया घाट में सहयोग अभियान काशी के भैरव नाथ निवासी रिशु यादव पुत्र बल्ली यादव के द्वारा पच्चीस लोगों राहत कीट वितरण किया गया।

Sahyog Abhiyan Kashi distributed ration kits to poor needy sailors.

इस अवसर पर अभियान प्रमुख पंकज अग्रवाल ने बताया की अब तक चौहतर घाटो पर कार्यक्रम हो चुका है। प्रभारी संजय शर्मा ने इस अवसर पर आपदा काल में काशी की जनता से वैक्सीन लगाने की अपील किया।

Sahyog Abhiyan Kashi distributed ration kits to poor needy sailors.

इस अवसर पर सहायक प्रभारी मंजू व्यास, राजेश अग्रवाल मारी वाले, प्रवीण गुजराती, प्रीति गुप्ता, ज्योति रस्तोगी, अंजू देवी, अंकुर दुबे, मनोज शर्मा, नीलम अरोड़ा, महेश अग्रवाल, आशु मल्होत्रा, सुमन वर्मा सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Sahyog Abhiyan Kashi distributed ration kits to poor needy sailors.

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *