समेकित बाल सरंक्षण योजना की सेवाएं बन रही जरूरत मन्द बच्चों के लिए लाभदायक।
जिला बाल सरंक्षण इकाई व चाइल्ड लाइन 1098 के प्रयासों से बालिका वर्षा को पहुँचाया उसके घर इलाहाबाद।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। जिले में बाल संरक्षण इकाई द्वारा लगातार बालकों के कल्याण एवं संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है। जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायता से जिले में लगातार जरूरतमंद बच्चों की मदद की जा रही है। समेकित बाल संरक्षण इकाई की सहायता से 12 वर्षीय बालिका भारती मिश्रा को घर पहुंचाया गया। एक 12 वर्षीय बालिका वर्षा भारती पिता श्री शिवशंकर भारती श्रीमती गीतादेवी भारती निवासी प्रयागराज इलाहाबाद उत्तरप्रदेश 11 जून 2021 को कामायनी एक्सप्रेस में अकेले जा रही थी। अकेली बालिका को देख आस-पास के यात्रियों ने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर और रेल्वे पुलिस को सूचना दी।
जीआरपी टीम, चाइल्ड लाइन 1098 टीम और रेलवे पुलिस द्वारा बालिका को ट्रेन से उतारा गया और रेलवे पुलिस ने बालिका को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।चाइल्ड लाइन ने बालिका के बारे मे जिला बाल सरंक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास हरदा को अवगत कराया, जिला बाल सरंक्षण इकाई द्वारा बालिका को कार्यालय बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। अध्यक्ष-सदस्य बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। बालिका स्वस्थ्य पाई गई।
बाल कल्याण समिति कार्यालय में बालिका की अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा कॉउंसलिंग एवं पूछताछ की गई। बालिका ने अपना नाम वर्षा पिता शिवशंकर भारती, उम्र लगभग 12 वर्ष बताया। बालिका ने बताया कि वह इलाहाबाद की रहने वाली हैं साथ ही उसकी दो बहने जो दादी के पास रहती है, दो भाई और माता और एक बहन नानी के पास रहते हैं। बालिका के पिता मुंबई में मिस्त्री का कार्य करते हैं। बालिका ने चर्चा के दौरान बताया कि बालिका की माता द्वारा घर पर घर का कार्य न करने के कारण बालिका को माता द्वारा डांटा गया। जिस पर बालिका गुस्सा हो गई और ट्रेन में बैठ कर आ गईं। बालिका के माता-पिता का फोन नंबर जिला बाल सरंक्षण इकाई प्रयागराज इलाहाबाद और चाइल्ड लाइन 1098 इलाहाबाद से पता किया गया। फोन नंबर पता कर डाक्युमेंट्स/कागजात बुलाये गए। फ़ोटो युक्त दस्तावेज पहचान कर माता-पिता को ओरिजिनल आईडी आधार आदि लेकर कार्यालय बाल कल्याण समिति हरदा आने को कहा। 12 जून 2021 बालिका वर्षा के पिता हरदा आये। कागजो से मिलान कर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार साकल्ले एवं अन्य सदस्यों द्वारा बालिका को पिता के सुपुर्द किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा फालोअप रिपोर्ट लेने पर पाया गया कि आज 13 जून 2021 को बालिका अपने घर प्रयागराज इलाहाबाद पहुंच गई है। समेकित बाल सरंक्षण योजना जरूरत मन्द बच्चों के पुनर्वास हेतु शासन द्वारा संचालित की जा रही हैं।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।