बरेली सिविल अस्पताल को मिली आईसीयू बेड की सौगात।
आईसीयू वार्ड निर्माण का टेंडर हुआ जारी।
बरेली से यशवंत सराठे की रिपोर्ट।
बरेली। होशंगावाद संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह के अथक प्रयासों से बरेली सिविल अस्पताल को मिली10 आईसीयू बेड की सौगात। आईसीयू वार्ड निर्माण के लिए टेंडर हुआ जारी।
कोरोनो की तीसरी लहर की आशंका के चलते बरेली के लिये एक बहुत बड़ी सौगात दी है। आईसीयू वार्ड हो जाने से गंभीर रोग से ग्रसित मरीज को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
स्वास्थ्य सुविधाओ में बढ़ोतरी के क्रम में सिविल हॉस्पिटल बरेली में 10 आईसीयू बिस्तर के एक वार्ड निर्माण का टेंडर निकल चुका है। आने वाले डेढ़ माह में बरेली सिविल अस्पताल में 10 आईसीयू बेड का एक सर्व सुविधायुक्त वार्ड तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही 10 ऑक्सिन बेड की बढ़ोतरी की जाएगी। इसी तरह उदयपुरा होस्पिटल में 10 ऑक्सिजन बेड और देवरी हॉस्पिटल में 5 ऑक्सिजन कंस्ट्रैक्टर उपलब्ध होंगे।
उल्लेखनीय है सांसद कोरोना संकट काल में पूरे संसदीय क्षेत्र में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय बने हुए हैं। वे क्षेत्र के हर अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार से प्रस्ताव स्वीकृत करा रहे हैं। बरेली सिविल अस्पताल में विगत16 अप्रैल को सांसद के निरीक्षण के पश्चात ही कोविड सेंटर पुनः 22 अप्रैल से प्रारंभ हुआ था। सांसद के निर्देश पर ही कोरोना टेस्टिंग पुराने अस्पताल भवन में शुरू हुई थी।
बरेली से यशवंत सराठे की रिपोर्ट।