विश्व रक्तदाता दिवस पर लोगों की मदद करने वाले सामाजिक संगठनों को किया गया सम्मानित।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय हरदा में कोरोना के संक्रमण के बीच खून की जरूरत की पूर्ति के लिये परेशान होने वाले लोगों की मदद करने के लिये आगे आये सामाजिक संगठनों का स्वास्थ्य विभाग हरदा द्वारा सम्मान समारोह आयोजन किया गया था।
आयोजन में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता द्वारा रतलाम की महत्वता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ शिरीष रघुवंशी द्वारा रक्तदान करने के फायदे पर प्रकाश डाला गया। आयोजन में सामाजिक संगठन हरदा हेल्प ग्रुप हरदा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरदा, ओनली 29 ग्रुप हरदा, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा हरदा, भाजपा युवा मोर्चा टिमरनी, श्री दिगम्बर जैन समाज हरदा, ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन न्यू देहली शाखा हरदा को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी, सिविल सर्जन डॉ.एस रघुवंशी, मेडिकल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.मनीष शर्मा, श्रीमति मारिया कुट्टी लेबटेक्निशियन, श्रीमति मुक्त जैन लेब टेक्निशियन, श्री संतोष कोगे लेखापाल, श्री प्यूष धनगर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर उपस्थिति थे। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा हरदा के कार्यकर्ता द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
सम्मान समारोह के उपरांत कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी, सिविल सर्जन डॉ.एस रघुवंशी, मेडिकल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.मनीष शर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय हरदा के गार्डन में एक-एक पौधा रोपण किया गया।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।