वैक्सीन लगवाने को लेकर महेंद्रसिंह चौहान लोगों को कर रहे जागरूक।
भैसदेही से युनुश खान की रिपोर्ट।
भैसदेही विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जन जाति बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता का अभाव होने के कारण वैक्सीन लगवाने को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियाँ लोगों में फैली हुई हैं। इस समस्या को लेकर भैंसदेही विधानसभा के पूर्व विधायक श्री महेंद्रसिंह चौहान द्वारा वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
गाँव गाँव जाकर आदिवासियों को वैक्सीन को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। पूर्व विधायक श्री महेंद्रसिंह चौहान द्वारा ग्रामीणों से भेंट कर उन्हें कोरोना जैसी महामारी के खतरे से आगाह कर सावधान किया जा रहा है।
श्री महेंद्रसिंह चौहान का कहना है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो चुकी है। अब वैज्ञानिकों के अनुसार तीसरी लहर आने वाली है। हमें इससे सावधानी तथा सजगता से रहना होगा अन्यथा संभावित तीसरी लहर में बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हमें अपने परिवार को कोरोना के खतरे से बचाए रखने के लिए सभी तैयारियां कर लेना चाहिए। तैयारी चिकित्सा के स्तर पर जितनी जरूरी है उतनी ही आवश्यकता समाज में, जीवन में जन जागृति को लेकर भी होना चाहिए।
श्री महेंद्रसिंह चौहान ने बगैर मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क वितरण किया और समझाईश दी। जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली गई उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके साथ अनिल उईके, भाजपा मंडल अध्यक्ष भीमपुर नब्बेसिंग पान्से, सरपंच तुलसीराम यादव, आईटी सेल कार्यकर्ता और ग्राम के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
भैसदेही से युनुश खान की रिपोर्ट।