मातृ शक्ति को टीका लगवाने पर लकी ड्रा में मिले एलईडी बल्ब मैडिकल किट।

मातृ शक्ति को टीका लगवाने पर लकी ड्रा में मिले एलईडी बल्ब मैडिकल किट।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

टिमरनी। नगर के शासकीय काष्ठ भण्डार में बनाए गए कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों में से दो भाग्यशाली लोगों को हैवल्स 9 वॉट का इन्वर्टर बल्ब एक वर्ष की गारन्टी के साथ दिया जा रहा है। साथ ही ड्रा के माध्यम से चयनित पांच महिलाओं को मैडिकल किट भी प्रदान किया जा रहा है। डिपो नीलामी हॉल में आयोजित टीकाकरण सत्र के दौरान सँजय शाह मित्रमन्डल की ओर से एलईडी बल्ब इन्वर्टर का पुरुस्कार प्रिया जायसवाल और उषा देवराले को मिला। शेडो संस्था की ओर से मेडिकल किट प्रियंका खोदरे, सुनीता कहार, लक्ष्मी बाई, प्रतिभा हरले सहित माया लोमारे को दिया गया।

LED bulb medical kit found in lucky draw for vaccinating Mother Shakti.

लकी ड्रा में एसडीएम सुश्री रिता डेहरिया, तहसीलदार सुश्री रितु भार्गव, भाजपा मन्डल अध्यक्ष श्री विनीत गीते, विधायक प्रतिनिधि श्री सुनील दुबे, नायब तहसीलदार श्री कुलदीप सिंग, श्री आशीष साकल्ले की उपस्थिति में खोला गया। सभी पुरुस्कार मातृ शक्ति के खुलने पर एसडीएम रीता डेहरीया ने बधाई देते हुए महिलाओं की भागीदारी बढाने की अपील की। “अगर अपने परिवार से करते हो प्यार,तो वैक्सीनेशन से मत करो इनकार” की टैग लाईन के साथ नगर में वैक्सीन लगवाने के लिए अधिक अधिक नागरिक आये। लोगों में जागरूकता बढ़े इसलिए विधायक संजय शाह मित्रमंडल द्वारा आकर्षक उपहार योजना दिनांक 14 जून से 21 जून तक चलाई जा रही है।सामाजिक संस्था शेडो द्वारा क्षेत्र में प्रचार प्रसार के साथ टीकाकरण सत्र आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है। टीकाकरण दल में शामिल डॉ.राकेश गुर्जर, मेहा चौबे, गूंजा नामदेव, मुकेश लोवंशी, श्याम पटेल, संस्कार दुबे, सुधीर कौशल ने सत्र का सफलता पूर्वक आयोजन किया।

LED bulb medical kit found in lucky draw for vaccinating Mother Shakti.

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *