कोरोना संक्रमण से बचाव महामारी की तीसरी लहर से निपटने के सुझाव: सुरेंद्र नाथ मिश्र।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी में महमूरगंज स्थित एक अपार्टमेंट में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रशिक्षक, सेवानिवृत्त अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे सुरेंद्रनाथ मिश्र ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए कोरोना महामारी की तीसरी लहर से केसे बचा जा सकता है।
सुरेंद्रनाथ मिश्र ने कहा कि टीकाकरण सबसे पहले बच्चों और युवाओं को लगे क्योंकि यही देश के भविष्य हैं और इन्हीं से परिवार समाज और देश मजबूत होता है।सुरेंद्रनाथ मिश्र ने कहा कि कीटनाशक दवा का वायुमंडल में छिड़काव करके इस वायरस को मारा जा सकता है और इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है।सुरेंद्रनाथ मिश्र ने सरकार से अनुरोध किया है कि 2 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण वरीयता के आधार पर लगाया जाए और बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि सरकार की गाइड लाइन को फॉलो करें और बच्चों को कराएं।
इसके साथ ही सुरेंद्रनाथ मिश्र देशवासियों से अपील की सुबह खेल के मैदानों में आएं और पार्कों में जाएं। जहां शारीरिक और योगाभ्यास से आप तन और मन से मजबूत हों, पौष्टिक आहार लें धूप सेंकें। जब देश का हर व्यक्ति इस बारे में सोचेगा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेगा तभी हम सब करोना जैसी बीमारी का मुकाबला कर सकेंगे।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।