धन्यवाद हरदा, शाबाश हरदा, परिणाम 136%

धन्यवाद हरदा, शाबाश हरदा, परिणाम 136%

हरदा जिले ने 7000 के लक्ष्य के विरूद्ध 9508 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगा कर 136 प्रतिशत की उपलब्धी प्राप्त की।

सोमवार 21 जून को 9508 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

जिले में 21 जून तक कुल 103222 लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुधीर जैसानी ने बताया कि हरदा जिले में कोरोना टीकाकरण महा अभियान के तहत हरदा जिले में 81 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना का टीका लगाया गया। कोरोना टीकाकरण महा अभियान के तहत हरदा जिले को 21 जून 2021 को राज्य स्तर से 7000 टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया था। हरदा जिले में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सभी समाज के प्रतिनिधियों अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य विभागिय अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से जिले में 7000 के लक्ष्य के विरूद्ध 9508 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। जो कि निर्धारित लक्ष्य का 136 प्रतिशत है। जिले को इस अभियान के तहत 9500 कोरोना वैक्सीन के डोज प्राप्त हुए थे।

Thanks Harda, Well done Harda, Result 136%

कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले के सभी समाजसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक संगठनों एवं टीकाकरण महा अभियान से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है तथा भविष्य में भी इस प्रकार से चलाए जा रहे अभियानों में सहयोग की अपेक्षा की है।

Thanks Harda, Well done Harda, Result 136%

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिर्वतन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिकों से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें। हाथ धोएं बार-बार। अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आँख, नाक और मुंह को छूने से बचें। न गले मिलें, न हाथ मिलायें, आपस में दो गज की दूरी बनायें।

Thanks Harda, Well done Harda, Result 136%

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *