शहर का विकास या विनाश? पाइपलाइन विस्तारीकरण के नाम पर खोदी जा रही है सड़कें।

शहर का विकास या विनाश? पाइपलाइन विस्तारीकरण के नाम पर खोदी जा रही है सड़कें।

मुलताई से मोहम्मद अफ़सर खान की रिपोर्ट।

मुलताई। मुलताई नगर की नल जल समस्या को लेकर हरदौली जल आवर्धन योजना के अंतर्गत नगर की नवनिर्मित सड़कों को खोदा जा रहा है। जिसका ठेका नगर पालिका परिषद द्वारा भोपाल की एक कंपनी शर्मा एक्वा को दिया गया है। ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक बिना सुरक्षा उपकरण इस्तेमाल किए सड़क के बीचो-बीच से खुदाई की जा रही है।

Growth or destruction of the city? Roads being dug in the name of pipeline expansion.

वैसे ही नगर विकास से कोसों दूर है, नगर के सौंदर्य एवं विकास के लिए नागरिकों को शासन प्रशासन का मुंह ताकना पड़ रहा है। जब से नगर पालिका की परिषद समाप्त हुई है, तब से एसडीएम की प्रशासक के रूप में नियुक्ति की गई है। नगर की जल समस्या एवं सीवर लाइन की समस्या को दूर करने के लिए जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है। एक तो सालों साल सड़कें नहीं बनती वहीं पाइप लाइन के नाम पर नवनिर्मित सड़कों को नष्ट किया जा रहा है।

Growth or destruction of the city? Roads being dug in the name of pipeline expansion.

ताजा मामला है जनपद कार्यालय एवं कोर्ट परिसर के बीच की सड़क को बीच से खोद दिया गया। जिससे जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, अगर खोदना ही था तो रोड के बाजू से भी खोदा जा सकता था। मगर नहीं सड़क को बीचों बीच से खोदा जा रहा है। इसके पहले भी ठेकेदार द्वारा ताप्ती वार्ड एवं इंदिरा गांधी वार्ड की सड़क पाइप लाइन के नाम पर खोद दी गई। जिस वजह से बारिश होते ही लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब इसे शहर का विकास कहे या विनाश।

Growth or destruction of the city? Roads being dug in the name of pipeline expansion.

मुलताई से मोहम्मद अफ़सर खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *